‘पर्यटकों की आवक बढ़ेगी पर्यटन के लिए एयरपोर्ट पर नियमित फ्लाइट जरूरी है। इससे पुष्कर एवं अजमेर में पर्यटकों की आवक बढ़ेगी। होटल, टैक्सी व्यवसाय वालों को
रोजगार मिलेगा। जब
जैसलमेर ,
बीकानेर सहित अनेक छोटे-छोटे पर्यटन स्थलों पर एयरपोर्ट हो सकते हैं तो फिर अजमेर मे क्यों नही। एयरपोर्ट बनाने में इतना रुपया खर्च किया है तो इसका शुरू होना भी जरूरी है।
– जगत सिंह, होटल व्यवसायी पुष्कर
‘पर्यटकों का ठहराव व रोजगार बढ़ेगा एयरपोर्ट शुरू होने से विभिन्न देशों से मुंबई व दिल्ली मार्ग से पुष्कर अजमेर आने वाले पर्यटक सीधे अजमेर उतर सकेंगे। यात्रा समय बचने से पर्यटकों का पुष्कर अजमेर में ठहराव बढ़ेगा तथा रोजगार बढ़ेगा।
– कुलदीप पाराशर, अध्यक्ष बार एसोसिएशन पुष्कर
‘देश के बड़े महानगरों से जोड़ा जाए किशनगढ़ एयरपोर्ट को देश के बड़े महानगरों से जोड़ा जाना चाहिए। इसके दो फायदे हैं पहला पुष्कर अजमेर आने वाले पर्यटकों को दिल्ली व अन्यत्र रुकने की बजाय सीधे आ सकेंगे। दूसरा यह है कि एयरपोर्ट से फ्लाइट सुविधा शुरू होने पर गंभीर बीमारियों के लिए दूसरे शहरों के बड़े अस्पतालों तक रोगियों को ले जाने की सुविधा मिल सकेगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की पुष्कर-अजमेर में सेवाएं आसानी से मिल सकेगा। इस एयरपोर्ट को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाकर सामाजिक स्तर की सोच के साथ विकसित किया जाना चाहिए। इसके लिए मेरी ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी पत्र लिखकर मांग की जाएगी।
– संत पाठक चित्रकूट धाम देवनगर पुष्कर