scriptTomato Price: टमाटरों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, बिक रहे सौ रुपए किलो | Today Tomato Price: Red Tomatoes Are Being Sold For 100 Rupees Per kilogram In Ajmer Rajasthan | Patrika News
अजमेर

Tomato Price: टमाटरों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, बिक रहे सौ रुपए किलो

Tomato Price: टमाटर के भाव आसमान पर हैं। पंद्रह दिन पहले 15 से 20 रुपए किलो बिक रहा था टमाटर, अब 80 से 100 रुपए के भाव बिक रहा है।

अजमेरJul 02, 2023 / 06:20 pm

Nupur Sharma

photo_2023-07-02_17-53-59.jpg

अजमेर/नागोला @ पत्रिका। Tomato Price: टमाटर के भाव आसमान पर हैं। पंद्रह दिन पहले 15 से 20 रुपए किलो बिक रहा था टमाटर, अब 80 से 100 रुपए के भाव बिक रहा है। बेंगलूरू, अहमदाबाद, कोटा-बूंदी, महाराष्ट्र समेत अन्य स्थानों से टमाटर की आवक कम होने से बिचौलियों ने कीमत बढ़ा दी है। इसी तरह कई अन्य सब्जियों के भाव भी बरसात के कारण बढ़ गए हैं।


यह भी पढ़ें

3 सप्ताह से मचा रहे थे पुराने भीलवाड़ा में उत्पात, अब 25 बंदरों को पिंजरे में किया बंद

इसलिए बढ़े भाव
सब्जी विक्रेता नागोला का होलसेल सब्जी विक्रेता ओम प्रकाश माली ने बताया कि कई राज्यों में बिपरजॉय चक्रवात और लगातार बरसात से टमाटर के भाव 80 से 100 रुपए तक चढ़ गए हैं। इस साल जनवरी-फरवरी तक राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में टमाटर की बम्पर पैदावार हुई थी। किसानों को लागत निकालना भी मुश्किल हो गया था लेकिन स्थानीय फसल का सीजन खत्म होते ही इसके भाव आसमान पर पहुंच गए।

ढाई सौ का कैरेट अब ढाई हजार का
स्थानीय स्तर पर भी पैदावार अच्छी होने से अप्रेल-मई तक थोक मंडी में टमाटर का कैरेट ढाई सौ रुपए तक मिल रहा था। अब इसका भाव ढाई हजार रुपए तक पहुंच गया है। स्थानीय के अलावा दूसरे राज्यों से भी टमाटर की आवक हो रही है। टमाटर की फसल अजमेर जिले में खरवा क्षेत्र के अलावा केकड़ी और अन्य इलाकों में भी होती है। लोकल मंडी में आसपास के गांवों से भी टमाटर काफी मात्रा में पहुंचता है।


यह भी पढ़ें

पशुपालक से एक लाख की ठगी, 9 बकरे लेकर भागा बदमाश

हरी सब्जियां भी महंगी
भिंडी 30 से 40 रुपए, करेला 30 से 40, लौकी 25 से 35, ग्वारफली 25 से 35 रुपए, बैंगन 20 से 25 रुपए, काशीफल-20 से 25 रुपए, शिमला मिर्च 30 से 40 रुपए, फूल गोभी 35 से 45 रुपए, पत्ता गोभी 30 से 35 रुपए आलू और प्याज भी 25 से 30 रुपए किलो बिक रहे हैं। जबकि, इनकी फसल अच्छी हुई है।

https://youtu.be/T4FpuPh-iy8

Hindi News / Ajmer / Tomato Price: टमाटरों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, बिक रहे सौ रुपए किलो

ट्रेंडिंग वीडियो