scriptदेश भर से आए हजारों जायरीन ने ली स्वच्छता की शपथ | Thousands of zerines from all over the country took oath of cleanlines | Patrika News
अजमेर

देश भर से आए हजारों जायरीन ने ली स्वच्छता की शपथ

राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाअभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने की शपथ

अजमेरFeb 29, 2020 / 05:25 pm

CP

देश भर से आए हजारों जायरीन ने ली स्वच्छता की शपथ

देश भर से आए हजारों जायरीन ने ली स्वच्छता की शपथ

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 808वें उर्स में शिरकत करने देश के विभिन्न राज्यों से आए हजारों जायरीन ने शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाअभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने की शपथ ली। कायड़ विश्राम स्थली में जुमे की नमाज के लिए बने विशेष डोम में करीब 30 हजार लोग शामिल हुए। नमाज से पहले सभी ने साल में 70 घंटे स्वच्छता कार्यों में बिताने की शपथ ली।
.जुमे की नमाज के लिए शुक्रवार को जायरीन का सैलाब उमड़ा। जुमे की नमाज में आस्था का गजब जुनून देखने को मिला। दरगाह से एक किलोमीटर दूर तक सडक़ों पर नमाजी ही नमाजी नजर आए। उन्होंने करीब दो घंटे तक तेज धूप में बैठ कर इबादत की और मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआ की।जुमे की नमाज अदा करने के लिए शुक्रवार सुबह जल्दी ही नमाजी दरगाह पहुंचने लगे। उन्होंने दरगाह परिसर में नमाज के लिए जगह बनानी शुरू कर दी। इस कारण करीब 12 बजे दरगाह परिसर खचाखच भर गया। इसके बाद नमाजियों ने दरगाह के बाहर सडक़ों पर बैठना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दरगाह बाजार, नला बाजार, लंगरखाना गली, फूल गली, धानमंडी, देहली गेट, गंज, महावीर र्सिकल तक नमाजियों की कतार पहुंच गई। शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने नमाज अदा कराई। कायड़ विश्राम स्थली पर भी बड़ी संख्या में नमाजियों ने जुमे की नमाज अदा की।

Hindi News / Ajmer / देश भर से आए हजारों जायरीन ने ली स्वच्छता की शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो