.जुमे की नमाज के लिए शुक्रवार को जायरीन का सैलाब उमड़ा। जुमे की नमाज में आस्था का गजब जुनून देखने को मिला। दरगाह से एक किलोमीटर दूर तक सडक़ों पर नमाजी ही नमाजी नजर आए। उन्होंने करीब दो घंटे तक तेज धूप में बैठ कर इबादत की और मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआ की।जुमे की नमाज अदा करने के लिए शुक्रवार सुबह जल्दी ही नमाजी दरगाह पहुंचने लगे। उन्होंने दरगाह परिसर में नमाज के लिए जगह बनानी शुरू कर दी। इस कारण करीब 12 बजे दरगाह परिसर खचाखच भर गया। इसके बाद नमाजियों ने दरगाह के बाहर सडक़ों पर बैठना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दरगाह बाजार, नला बाजार, लंगरखाना गली, फूल गली, धानमंडी, देहली गेट, गंज, महावीर र्सिकल तक नमाजियों की कतार पहुंच गई। शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने नमाज अदा कराई। कायड़ विश्राम स्थली पर भी बड़ी संख्या में नमाजियों ने जुमे की नमाज अदा की।