अजमेर. बरेली एक्सप्रेस में सफर कर यात्री सोजत रोड निवासी अचलसिंह को ट्रेन में छूटे बैग पर आरपीएफ ने राहत पहुंचायी। निरीक्षक लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि यात्री ने सोजत में उतरने के बाद बैग छूटने की याद आई। उसने तुरन्त हेल्पलाइन नम्बर १३९ पर कॉल सूचना दी। सूचना पर आरपीएफ ने बैग बरामद कर लिया। अचल सिंह के अजमेर पहुंचने पर बैग व उसमें रखी रकम २१ हजार लौटा दी।