scriptथानेदारÓ ने किया सरकारी जमीन पर कब्जा,मकान व चारदीवारी का निर्माण | Thanedar occupied government land, built houses and boundary walls | Patrika News
अजमेर

थानेदारÓ ने किया सरकारी जमीन पर कब्जा,मकान व चारदीवारी का निर्माण

एडीए ने जारी किया नोटिस,कार्यवाही की तैयारी
65 लाख रुपए है एडीए जमीन की कीमत

अजमेरJan 04, 2021 / 10:03 pm

bhupendra singh

agra_police.jpg

पत्रकारों से वार्ता करते आगरा एसएसपी बबलू कुमार

भूपेन्द्र सिंह

अजमेर.अपने कारनामों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले राजस्थान पुलिस rajasthan police के उपनिरीक्षक बालूराम चौधरी baluram chaudhry (जाट) पुत्र सुगनाराम का एक और कारनामा सामने आया है। बालूराम ने कायड़ की शुभम कॉलोनी में अजमेर विकास प्राधिकरण ada government landकी खसरा नंबर 3041 की 625 वर्गगज ओसीएफ (अदर कॉमन फैसिलीटी) जमीन पर कब्जा कर पक्का मकान housesबना लिया है। इसके साथ ही चारदीवार boundary walls कर गेट लगाकर भी कब्जा किया गया है। अतिक्रमण कर कब्जा की गई जमीन की कीमत करीब 65 लाख रूपए है। मामला प्राधिकरण अध्यक्ष प्रकाश राजपुरोहित तथा आयुक्त रेणु जयपाल की जानकारी मे आने के बाद अब प्राधिकरण ने उपनिरीक्षक बालूराम चौधरी के खिलाफ कार्यवाही शुरु करते हुए धारा 67 के तहत नोटिस जारी कर दिया है। बालूराम को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए है। बालूराम को इस सप्ताह अपना पक्ष एडीए के समक्ष रखना है।
हाईटेंशन लाइन को भी कब्जे में लिया

प्राधिकरण की ओसीएफ जमीन पर कब्जे के साथ ही उपनिरीक्षक बालूराम चौधरी ने ओसीएफ जमीन से गुजर रही अजमेर विद्युत वितरण निगम की हाईटेंशन लाइन (33 हजार केवी) को भी कब्जे में लेकर उसके नीचे भैसों का बाड़ा बना लिया है तथा पेड़ भी लगा दिए है। चारदीवार कर इस जमीन पर बड़ा गेट लगाते हुए अपनी नेम प्लेट भी लगा दी है। जबकि हाईटेंशन लाइन के नीचे व आसपास निर्माण करना विद्युत अधिनियम के तहत अपराध है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। हाल ही बांसवाड़ा तथा चित्तौड़ में विद्युत तार टूट कर गिरने से दो जनो की मौत हो गई है।
नोटिस जारी करने में भी हुआ ‘खेलÓ

प्राधिकरण चेयरमैन व आयुक्त के निर्देश के बाद प्राधिकरण कार्मिकों ने बालूराम द्वारा कब्जाई गई सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए कागजी कार्रवाई शुरु की। लेकिन इसमें भी बालूराम का दखल सामने आया। प्राधिकरण कार्मिकों ने बालूराम की पत्नी नौरती का नाम नोटशीट पर ले लिया और नोटिस भी उसी के नाम जारी करने की तैयारी थी। लेकिन मामले की जानकारी आयुक्त तक पहुंची तो उन्होंने वास्तविक अतिक्रमी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए इसके बाद प्राधिकरण ने उपनिरीक्षक बालूराम को सरकारी जमीन से मकान व चारदीवारी का अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया।
गुटके का ट्रक पार करवाने पर लाइन हाजिर

लॉकडाउन के दौरान रूपनगढ़ थाने में तैनाती के दौरान गुटखे से लदे हुए एक ट्रक को पार कराने के मामले मेें उप निरीक्षक बालू राम चौधरी को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था। इसका खुलासा राजस्थान पत्रिका ने किया था। वहीं गंज थाने में तैनाती के दौरान एक महिला की डेड उठाने के मामले में लापरवाही को लेकर एसपी ने बालूराम को चार्जशीट जारी की थी।
इनका कहना है

अतिक्रमी कोई भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण के मामले मेें उप निरीक्षक को नोटिस जारी किया गया है। इसकी जानकारी एसपी व एसीबी को भी भेजी जाएगी।

रेणु जयपाल,आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण
मैने प्रॉपर्टी डीलर महेश अग्रवाल और नारायण गुर्जर से भूखंड खरीदा है, उन्होंनें पत्थरगढ़ी कर मुझे दिया। मकान धोखे से बन गया है। मैने बाड़ा हटा लिया है। पेड़ो की सुरक्षा के लिए चारदीवार बनाई है।
बालूराम चौधरी, उपनिरीक्षक राजस्थान पुलिस, निवासी कायड़ शुभम कॉलोनी

read more: शहर में शुरु हुआ सीवर लाइन डालने का काम

Hindi News / Ajmer / थानेदारÓ ने किया सरकारी जमीन पर कब्जा,मकान व चारदीवारी का निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो