30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder-पड़ोसी से वाहन पार्किंग के विवाद में टैक्सी ड्राइवर की हत्या

पत्रिका देर रात : चौरसियावास रोड ईदगाह में वारदात, हमलावरों ने मृतक के बेटे के साथ भी की मारपीट

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Mar 29, 2025

पड़ोसी से वाहन पार्किंग के विवाद में टैक्सी ड्राइवर की हत्या
Play video

पड़ोसी से वाहन पार्किंग के विवाद में टैक्सी ड्राइवर की हत्या

अजमेर(Ajmer News). चौरसियावास ईदगाह कॉलोनी में शुक्रवार रात को वाहन पार्किंग को लेकर पड़ोसी से हुए विवाद में टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बीच बचाव में आए मृतक की पत्नी व बेटे के साथ भी मारपीट की। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी है।

पुलिस के अनुसार चौरसियावास रोड ईदगाह निवासी साजन काठात विद्युत वितरण निगम में टैक्सी चालक था। वह शुक्रवार देर रात टैक्सी लेकर घर पहुंचा। पड़ोसी सांवरा काठात ने पहले से रास्ते में वाहन खड़ा कर रखा था। साजन ने उसे वाहन हटाने के लिए कहा तो विवाद बढ़ गया। कहासुनी में सांवरा के परिजन ने साजन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए साजन के बेटे सिकन्दर के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। मृतक की पत्नी रशीदा ने बताया कि हमलावरों ने उसके पति के सिर में लकड़ी के फंटे, सरिए और पत्थर से हमला किया। हमले में उसका पति साजन काठात घटनास्थल पर बेदम हो गया। घायलों को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने साजन काठात को मृत घोषित कर दिया जबकि सिकन्दर का इलाज चल रहा है। सीओ नॉर्थ रूद्र प्रकाश शर्मा, कोतवाली थानाप्रभारी दिनेश चौधरी सूचना पर जेएलएन अस्पताल पहुंचे। इधर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

घेराबंदी कर किया हमला

घायल सिकंदर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसके पिता साजन काठात के पास लग्जरी वाहन था जो टैक्सी में चलाता था। वह शुक्रवार रात को टैक्सी लेकर घर लौटा। पड़ोसी को गाड़ी हटाने के लिए कहा तो सांवरा, शाहरूख, दीनाजी काठात, उसके बेटे, भाई आदि व टेंट संचालक ने घेराबंदी कर अचानक हमला कर दिया।

इनका कहना है....

पड़ोसी से वाहन पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। हमले में घायल साजन काठात की मृत्यु हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाया है। घायल सिकन्दर काठात का उपचार चल रहा है। हत्या का मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

रूद्र प्रकाश शर्मा, सीओ अजमेर नॉर्थ

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग