scriptAjmer Dargah News : पूरे देश में खुलेंगे सूफी इंस्टीट्यूट | Sufi Institute will open in entire country | Patrika News
अजमेर

Ajmer Dargah News : पूरे देश में खुलेंगे सूफी इंस्टीट्यूट

Ajmer Dargah News : ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन कौंसिल के सदर सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती ने देश में सूफिज्म को बढ़ावा देने के लिए सूफी सेंट्रल की स्थापना करने का एेलान किया है। उन्होंने देश की दरगाहों के विकास के लिए केन्द्र सरकार से केन्द्रीकृत दरगाह बोर्ड बनाने की अपील की है।

अजमेरOct 31, 2019 / 01:04 am

युगलेश कुमार शर्मा

Ajmer Dargah News : पूरे देश में खुलेंगे सूफी इंस्टीट्यूट

Ajmer Dargah News : पूरे देश में खुलेंगे सूफी इंस्टीट्यूट

अजमेर . ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन कौंसिल के सदर सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती ने देश में सूफिज्म को बढ़ावा देने के लिए सूफी सेंट्रल की स्थापना करने का एेलान किया है। उन्होंने देश की दरगाहों के विकास के लिए केन्द्र सरकार से केन्द्रीकृत दरगाह बोर्ड बनाने की अपील की है।
कौंसिल की बैठक के दौरान बुधवार पत्रकारों से बातचीत करते हुए नसीरूद्दीन ने कहा कि देश और दुनिया में जो नफरत का माहौल है इसके पीछे वजह यह है कि लोग सूफी शिक्षाओं से दूर होते जा रहे हैं। सूफी मत की भाइचारे, साम्प्रदायिक सदभाव और एकता के लिए पूरे विश्व में अलग पहचान है। सूफी शिक्षाओं से नई पीढ़ी को रूबरू कराने के लिए सभी प्रांतों में सूफी इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी। इसके लिए दिल्ली में सूफी सेंट्रल खोला जाएगा।
READ MORE : कश्मीर में 370 हटने के बाद एक भी गोली नहीं चली – नसीरुद्दीन


अजमेर में बने केन्द्रीकृत दरगाह बोर्ड

नसीरूद्दीन ने बताया कि देश की सभी दरगाहों के विकास, जायरीन सुविधा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का धार्मिक स्थल बनाने के लिए केन्द्रीकृत दरगाह बोर्ड की जरुरत महसूस की जा रही है। इसके लिए शीघ्र ही सभी दरगाह के सज्जादानशीन केन्द्र सरकार से मिलकर इसकी मांग करेंगे। उन्होनंे बताया कि चूंकि अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की विश्वविख्यात दरगाह है लिहाजा इस केन्द्रीकृत दरगाह बोर्ड की स्थापना भी अजमेर में की जानी चाहिए।

कश्मीरी जनता को मिले राहत

कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद उत्पन्न स्थितियों का आकलन करने के लिए हाल ही में देश भर की दरगाहों के सज्जादानशीन कश्मीर की यात्रा करने गए थे। वहां के हालात का जिक्र करते हुए नसीरूद्दीन ने बताया कि पिछले ढाई महीने से कश्मीर में पत्थरबाजी की घटना नहीं हुई है। हालांकि टेलीफोन सेवाएं, व्यापार और खेती का काम ठप होने से वहां के लोगों में नाराजगी है। केन्द्र सरकार को हालात सामान्य करने और लोगों को राहत देने के लिए शीघ्र ही पुख्ता कदम उठाने चाहिए। उन्होने बताया कि कश्मीर पर चार सूत्री मांग पत्र भी शीघ्र केन्द्र सरकार को सौंपा जाएगा।

करतारपुर कॉरिडोर पर शुल्क की आलोचना

भारत-पाकिस्तान के बीच खुले पंजाबी धार्मिक स्थल करतारपुर कॉरीडोर केलिए श्रद्वालुओं से पाकिस्तान सरकार द्वारा शुल्क वसूलने की आलोचना करते हुए नसीरूद्दीन ने कहा कि धार्मिक स्थल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से शुल्क वसूली गलत निर्णय है। पाकिस्तान को किसी भी धर्म की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए। बेहतर होगा पाकिस्तान सरकार इस शुल्क को हटा दे।

देश के सज्जादानशीन ने की शिरकत

अधिवेशन में दरगाह दीवान सैयद आबेदीन अली, दिल्ली दरगाह निजामुद्दीन औलिया के दीवान फरीद निजामी, आगरा के सैयद इनायत अली, तेलंगाना के असरार हुसैन रिजवी, बिहार शरीफ के तारिक इनायत अली, बरेली के मेहंदी मियां निजामी, हैदराबाद दरगाह के शाह खामोश अकबर निजामुद़दीन, गुजरात से अंजुम फरीद शेख सहित देश की अनेक दरगाहों के सज्जादानशीन शामिल थे।

Hindi News / Ajmer / Ajmer Dargah News : पूरे देश में खुलेंगे सूफी इंस्टीट्यूट

ट्रेंडिंग वीडियो