scriptअजमेर दरगाह में चढ़ाया जाएगा बसंत | Spring will be offered in Ajmer Dargah | Patrika News
अजमेर

अजमेर दरगाह में चढ़ाया जाएगा बसंत

ajmer dargah news : सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 31 जनवरी को बसंत पेश की जाएगी। दरगाह में शाही चौकी के कव्वाल असरार हुसैन व अन्य दरगाह में बसंत चढ़ाएंगे।

अजमेरJan 28, 2020 / 01:52 am

युगलेश कुमार शर्मा

अजमेर दरगाह में चढ़ाया जाएगा बसंत

अजमेर दरगाह में चढ़ाया जाएगा बसंत

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (ajmer dargah) में 31 जनवरी को बसंत पेश की जाएगी। दरगाह में शाही चौकी के कव्वाल असरार हुसैन व अन्य अमीर खुसरों के लिखे हुए गीत ‘आज बसंत मना ले सुहागिन…, ख्वाजा (khwaja) मोइनुददीन के दर आ जाती है बसंत…और नाजो अदा से झूमना, ख्वाजा की चौखट चूमना…Ó आदि गाते हुए दरगाह में बसंत चढ़ाएंगे।
बसंत का जुलूस सुबह 11 बजे दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट से रवाना होगा। इसमें शाही चौकी के कव्वाल असरार हुसैन व साथी हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए और बसंत के गीत गाते हुए चलेंगे। जुलूस बुलंद दरवाजा, शाहजहानी गेट होते हुए अहाता-ए-नूर पहुंचेगा। वहां से कव्वाल आस्ताना शरीफ में जाएंगे और मजार शरीफ पर फूलों का गुलदस्ता पेश करेंगे।
ऐसे शुरू हुई परम्परा

बताया जाता है कि हजरत निजामुद्दीन ओलिया अपने भान्जे तकउद्दीन नूह का इंतकाल होने के बाद उदास रहने लगे। उनके चेहरे पर खुशी लाने के लिए एक दिन हजरत अमीर खुसरो ने अपने लफ्जों से सजी बसंत पेश की। तब से सूफी संतों की दरगाहों में बसंत पेश किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया। ख्वाजा साहब की दरगाह में बसंत की परम्परा कब से शुरू हुई, यह अधिकृत जानकारी नहीं है लेकिन सालों से यह परम्परा शाही चौकी के कव्वाल निभाते आ रहे हैं। पहले बसंत का जुलूस लाखन कोटड़ी से शुरू होता था, 1947 के बाद बसंत का जुलूस निजाम गेट से शुरू होने लगा है।

Hindi News / Ajmer / अजमेर दरगाह में चढ़ाया जाएगा बसंत

ट्रेंडिंग वीडियो