बलात्कार का आरोपित जीजा गिरफ्तार, पीड़िता का कराया था प्रसव, बहन ने किसी जानकार को दे दिया बच्चा
अंजान युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई
पुलिस के अनुसार किशोरी ने रिपोर्ट में बताया कि 19 मई 2022 को उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर अंजान युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने इसे स्वीकार कर लिया तो उनमें बातचीत शुरू हो गई। दोनों सोशल मीडिया पर अच्छे दोस्त बन गए। आरोपित ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। दो माह बाद सोशल मीडिया पर ही कॉल कर उसे एक होटल में बुलाया, जहां आरोपित ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार किया। पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंड आईडी से आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
राजस्थान में कोहरे का कहर: एक के बाद एक भिड़े 3 वाहन, मची चीख पुकार
बलात्कार के बाद धमकाया
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। इसके बाद उसे धमकाने लगा। उसने उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने परिजन को जानकारी दी। उन्होंने आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की हिम्मत दी।