script813th Urs: धक्का-मुक्की झेलकर पाक जत्था पहुंचा अजमेर, पाकिस्तान सरकार की चादर पेश कर मांगी दोनों मुल्कों के लिए दुआ | Pakistan Government Offered Chadar At Ajmer Sharif Dargah 813th Urs Of Khwaja Moinuddin Hasan Chishti | Patrika News
अजमेर

813th Urs: धक्का-मुक्की झेलकर पाक जत्था पहुंचा अजमेर, पाकिस्तान सरकार की चादर पेश कर मांगी दोनों मुल्कों के लिए दुआ

Rajasthan News: दरगाह बाजार में जबरदस्त भीड़ के कारण पाक जत्थे को भी धक्का-मुक्की झेलनी पड़ी। पुलिस को भी जायरीन की सुरक्षा और चादर को आस्ताना शरीफ तक पहुंचाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।

अजमेरJan 08, 2025 / 10:10 am

Akshita Deora

Ajmer Dargah: ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वें उर्स में अजमेर आए पाकिस्तानी जायरीन ने मंगलवार शाम पीएम शाहबाज शरीफ की ओर से चादर पेश की। कड़ी सुरक्षा में पाक दूतावास के अधिकारी और जायरीन सलमा-सितारों वाली चादर लेकर पहुंचे। उन्होंने दोनों मुल्कों में अमन-चैन, भाईचारे की दुआ पढ़ी।
पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से हथियारबंद जवानों, पुलिसकर्मियों के साथ पाक जत्था चादर लेकर रवाना हुआ। इस दौरान कई पाक जायरीन नात पढ़ते और सूफियाना कलाम गाते चले। पाकिस्तान दूतावास के द्वितीय सचिव तारिक मसरूफ की अगुवाई में चादर दरगाह पहुंची।
यह भी पढ़ें

Ajmer: जायरीनों के लिए कायड़ विश्राम स्थली में बस गई टेंट सिटी, देखें अजमेर 813th Urs की ड्रोन तस्वीरें

दरगाह बाजार में जबरदस्त भीड़ के कारण पाक जत्थे को भी धक्का-मुक्की झेलनी पड़ी। पुलिस को भी जायरीन की सुरक्षा और चादर को आस्ताना शरीफ तक पहुंचाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान हथियारबंद जवानों, सीआईडी, आईबी के अधिकारियों-पुलिसकर्मियों ने कड़ी निगरानी रखी। खादिम सैयद बिलाल अंगारा शाह ने जियारत कराई।

भावुक हुए जायरीन

जायरीन ने पाक सरकार की तरफ से चादर पेश कर दोनों मुल्कों के बीच बेहतर ताल्लुकात की दुआ मांगी। कई जायरीन तो दरगाह में भावुक हो गए। वे गरीब नवाज के आस्थाना शरीफ, औलिया मस्जिद, शाहजहांनी मस्जिद, महफिल खाना, सहित अन्य जगह देखकर अभिभूत हुए।

Hindi News / Ajmer / 813th Urs: धक्का-मुक्की झेलकर पाक जत्था पहुंचा अजमेर, पाकिस्तान सरकार की चादर पेश कर मांगी दोनों मुल्कों के लिए दुआ

ट्रेंडिंग वीडियो