शहर के मेयो कॉलेज (mayo college) चौराहे से लेकर मेयो सब स्टेशन तक तीन-चार जगह यह लोहे के एंगल दिखाई दे रहे है। इसमें एक स्थान पर तो रोड के किनारे करीब आधा फीट का लोहे का एंगल दिखाई दे रहा है। इसी प्रकार छोटे बिजली के टावर को भी हटाया गया था। उसे भी गैस कटर (Cutter) से काटा गया। इसके कारण उसके भी एंगल रोड पर दिखाई दे रहे है। दुकानदारों (shopkeepers) ने बताया कि खम्भो को हटाया जा रहा था उस दौरान इन्हे पूरी तरह से हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की थी। इसके कारण आए दिन गाडिय़ां खराब होती रहती है। होना यह चाहिए था ठेकेदार (contractor) की ओर से जिन खम्भों का काटा गया है उनके शेष जमीन में दबे हिस्से को भी खोदकर निकाला जाना चाहिए। यदि ऐसा ना भी हो तो उस एंगल को घिसकर रोड के समतल कर देना चाहिए। इससे रोड बने तो वह दब जाए और किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाए।