जत्थे में शामिल पंजाब के साहीवाल शहर निवासी अब्दुल रहमान (60) की बुधवार दोपहर तबीयत बिगड़ गई थी। जिला प्रशासन ने मामले में पाक दूतावास को सूचित करते हुए रहमान को पाक जायरीन केजत्थे से पूर्व ही पाकिस्तान भेजने की इजाजत मांगी थी। पाक दूतावास से गुरुवार देर शाम मंजूरी मिलने पर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती रहमान को उसके दो साथियों के साथ वाघा बॉर्डर के लिए कड़े सुरक्षा घेरे में रवाना कर दिया गया। पाक जायरीन की तीमारदारी के लिए डॉ. फैजल और नर्सिंग स्टाफ भेजा गया है। रवानगी के वक्त वरिष्ठ आरएएस अधिकारी भगवतसिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।