script1100 कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवा समाप्त, नहीं मिला विस्तार | Service of 1100 Kovid health assistants terminated, extension not foun | Patrika News
अजमेर

1100 कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवा समाप्त, नहीं मिला विस्तार

31 मार्च के बाद राज्य सरकार द्वारा सेवा विस्तार नहीं करने से एक अप्रेल से कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवाएं स्वत: समाप्त

अजमेरApr 03, 2022 / 04:23 pm

CP


अजमेर. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण एवं मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए संविदा पर लगाए गए कोविड स्वास्थ्य सहायकों पर गाज गिरी है। इन्हें सेवा विस्तार नहीं देकर सेवाएं समाप्त कर दी गयीं। प्रदेशभर में कोविड संक्रमण के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वार्डवार कोविड स्वास्थ्य सहायकों को लगाया गया था। राज्य सरकार ने तीन-तीन माह के लिए इनकी नियुक्ति की लेकिन इसके बाद इनका सेवा विस्तार 31 मार्च तक कर दिया गया। लेकिन 31 मार्च के बाद राज्य सरकार द्वारा सेवा विस्तार नहीं करने से एक अप्रेल से कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवाएं स्वत: समाप्त हो गई हैं।
अजमेर जिले में करीब 1100 लगाए गए थे सीएचए

अजमेर जिले में करीब 1100 पदों पर कोविड स्वास्थ्य सहायक (सीएचए) नियुक्त किए गए थे। इन सीएचए को मासिक रूप से मानदेय दिया जाना निर्धारित किया गया। पूर्व में 3 माह के लिए इनकी नियुक्ति की गई लेकिन बाद में सरकार ने इनका तीन-तीन माह के लिए सेवा विस्तार किया। 31 मार्च को सेवा विस्तार करने के बजाय रोक लगा दी। इसी के साथ शुक्रवार से उनकी सेवाएं स्वत: खत्म हो गई।
सहायक आचार्य मेडिकल ऑन्कॉलोजी में बढ़े 4 पद


अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य मेडिकल ऑन्कॉलोजी के बढ़े हुए पदों पर दोबारा आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी 6 से 15 अप्रेल को रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिले पत्र के बाद आयोग ने अधिसूचना जारी की है।
सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि बीते वर्ष 27 नवम्बर को चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य ऑन्कॉलोजी के चार पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। बीती 10 फरवरी को चिकित्सा शिक्षा ने पत्र भेजकर सहायक आचार्य ऑन्कॉलोजी में पदों की संख्या 8 किए जाने की सूचना दी। इसके अनुसार आयोग ने अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन में कोई त्रुटि होने पर आयोग एसएमएस पर सूचना भेजेगा। इसके बाद अभ्यर्थी 500 रुपए देकर दस दिन के भीतर त्रुटियों में संशोधन कर सकेंगे।

Hindi News / Ajmer / 1100 कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवा समाप्त, नहीं मिला विस्तार

ट्रेंडिंग वीडियो