अजमेर जिले में करीब 1100 लगाए गए थे सीएचए अजमेर जिले में करीब 1100 पदों पर कोविड स्वास्थ्य सहायक (सीएचए) नियुक्त किए गए थे। इन सीएचए को मासिक रूप से मानदेय दिया जाना निर्धारित किया गया। पूर्व में 3 माह के लिए इनकी नियुक्ति की गई लेकिन बाद में सरकार ने इनका तीन-तीन माह के लिए सेवा विस्तार किया। 31 मार्च को सेवा विस्तार करने के बजाय रोक लगा दी। इसी के साथ शुक्रवार से उनकी सेवाएं स्वत: खत्म हो गई।
सहायक आचार्य मेडिकल ऑन्कॉलोजी में बढ़े 4 पद
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य मेडिकल ऑन्कॉलोजी के बढ़े हुए पदों पर दोबारा आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी 6 से 15 अप्रेल को रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिले पत्र के बाद आयोग ने अधिसूचना जारी की है।
सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि बीते वर्ष 27 नवम्बर को चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य ऑन्कॉलोजी के चार पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। बीती 10 फरवरी को चिकित्सा शिक्षा ने पत्र भेजकर सहायक आचार्य ऑन्कॉलोजी में पदों की संख्या 8 किए जाने की सूचना दी। इसके अनुसार आयोग ने अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन में कोई त्रुटि होने पर आयोग एसएमएस पर सूचना भेजेगा। इसके बाद अभ्यर्थी 500 रुपए देकर दस दिन के भीतर त्रुटियों में संशोधन कर सकेंगे।