scriptRPSC: थोड़ी देर में शुरू होंगे इंटरव्यू, यूं होगा कामकाज | RPSC: SR.Demonstrator and Agriculture resaerch officer interview soon | Patrika News
अजमेर

RPSC: थोड़ी देर में शुरू होंगे इंटरव्यू, यूं होगा कामकाज

साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्र और फोटो प्रति साथ लानी जरूरी होगी।

अजमेरJul 14, 2021 / 09:09 am

raktim tiwari

rpsc interview process

rpsc interview process

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में कृषि अनुसंधान अधिकारी और वरिष्ठ प्रदर्शक के साक्षात्कार बुधवार से प्रारंभ होंगे।

संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि कृषि अनुसंधान अधिकारी कृषि रसायन (कृषि विभाग) और वरिष्ठ प्रदर्शक (चिकित्सा शिक्षा विभाग)-2020 के साक्षात्कार भी 14 से 16 जुलाई तक होंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्र और फोटो प्रति साथ लानी जरूरी होगी। साक्षात्कार से 72 घंटे पूर्व का कोरोना जांच सर्टिफिकेट लाना जरूरी होगा।
आरएएस 2018: भर्ती में लगे1089 दिन, तीसरे अध्यक्ष ने निकाला रिजल्ट

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की लेटलतीफ बनी आरएएस 2018 भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई। तीन साल में लगातार कोर्ट केस, कोरोना संक्रमण-लॉकडाउन और रिश्वतकांड ने आयोग को जमकर परेशान किया। लेकिन तमाम बाधाओं से जूझने के बाद आयोग ने मंगलवार को नतीजा जारी कर दिया। तीन साल चली प्रक्रिया में आयोग के दो अध्यक्ष बदल गए। जबकि तीसरे अध्यक्ष ने प्रक्रिया पूरी कर परिणाम के अंजाम तक पहुंचाया।
आरएएस 2018 की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण 2010 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 22 मार्च से शुरू हुए थे। आयोग को 14 अप्रेल से 1 जून के दौरान कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते साक्षात्कार स्थगित करने पड़े थे। 21 जून से 13 जुलाई तक आयोग ने फिर से साक्षात्कार कराए। आयोग ने टॉप टेन अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी नहीं है। जबकि 2016 की भर्ती में प्राप्तांक जारी किए गए थे।

Hindi News / Ajmer / RPSC: थोड़ी देर में शुरू होंगे इंटरव्यू, यूं होगा कामकाज

ट्रेंडिंग वीडियो