शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक या समकक्ष डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों के पास राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार से मान्यता प्राप्त लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा है वे भी आवेदन कर सकते हैं। हिंदी और राजस्थानी संस्कृति की भी जानकारी होनी चाहिए।
आयु सीमा
1 जनवरी, 2025 के अनुसार, अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलेगी। विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है। वहीं, सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। 20 फरवरी से करें ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर लॉगिन कर 20 फरवरी से 20 मार्च (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा, अगर पहले नहीं किया है तो।
एकबारीय पंजीयन शुल्क
-सामान्य, पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर), अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) : 600 रुपए
-एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस, सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थी : 400 रुपए
नोट : दूसरे राज्यों के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जाएगा, इसलिए उनसे सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के रूप में शुल्क वसूला जाएगा।