scriptRPSC Recruitment: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इतने पदों पर होगी भर्ती, अधिसूचना जारी | RPSC RAS Vacancy 2024: RPSC released notification for RAS and Subordinate Services Recruitment-2024 | Patrika News
अजमेर

RPSC Recruitment: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इतने पदों पर होगी भर्ती, अधिसूचना जारी

RPSC RAS Vacancy Notification: लाखों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से शुरू होंगे।

अजमेरSep 02, 2024 / 09:41 pm

Kamlesh Sharma

RPSC RAS Vacancy Notification: अजमेर। लाखों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से शुरू होंगे। आवेदन 10 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। कार्मिक विभाग से भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित प्रत्युत्तर मिलने के बाद आयोग ने आवेदन तिथियां जारी की हैं। सचिव रामनिवास ने बताया कि राज्य सेवा में 346 और अधीनस्थ सेवा में 387 पद (कुल 733) शामिल किए गए हैं। आयोग ने इसका सिलेबस भी जारी किया है। अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन के तहत आवेदन करने होंगे।

राज्य सेवा के पद (आयोग के अनुसार)

आरएएस के 28 पद, आरपीएस के 50 पद, लेखा सेवा के 109, उद्योग सेवा के 2, सहकारी सेवा-12, परिवहन सेवा-2, बीमा सेवा-3, वाणिज्यिक कर सेवा के 59 , खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा 7, राज्य कृषि सेवा के 16, श्रम कल्याण सेवा-2,समेकित बाल विकास सेवाएं 13, ग्रामीण विकास सेवा के 40, नियोजन सेवा-3, श्रम कल्याण सेवा-2 (कुल 346)

अधीनस्थ सेवा के पद: (आयोग के अनुसार)

देवस्थान अधीनस्थ सेवा (एनएसए)-11, देवस्थान अधीनस्थ सेवा (एसए)-2, सहकारिता अधीनस्थ सेवा(एनएसए) -41, सहकारिता अधीनस्थ सेवा (एसए)2, राज. तहसीलदार सेवा (एनएसए) 166, तहसीलदार सेवा (एसए) 12, राज. खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (एनएसए) के 17, खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (एसए)- 1, राज.समेकित बाल विकास सेवा(एनएसए) 4, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) एनएसए के 1, , सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) एनएसए के 42, राज. सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी)एसए-8, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी)एनएसए-14, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी)एसए-3, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (एनएसए) 8, राजस्थान कृषि सेवा ( विपणन अधिकारी)-55 (कुल 387)

Hindi News / Ajmer / RPSC Recruitment: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इतने पदों पर होगी भर्ती, अधिसूचना जारी

ट्रेंडिंग वीडियो