आयोग ने राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर में विभिन्न पदों की भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (डॉक्यूमेंट डिवीजन) में एक पद, केमिस्ट्री डिवीजन में एक पद, फिजिक्स डिवीजन में चार पद, बैलेस्टिक्सि डिवीजन में 1 पद, बायलॉजी डिवीजन में चार पद, सेरोलॉजी डिवीजन में तीन पद, टॉक्सिीकोलॉजी डिवीजन में चार पद, फोटो डिवीजन में 1 पद, नारकोटिक्स डिवीजन में 3 पद और आर्सन एन्ड एक्सप्लोजिव डिवीजन में 1 पद शामिल है। ऑनलाइन आवेदन 24 मई से शुरू होंगे। अभ्यर्थी 12 जून को रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
आयोग ने राजस्थान फॉरेन्सिक साइंस सेवा नियम 1979 के तहत वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी पद के लिए विज्ञापन जारी किया। इसमें सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी पदों के वर्गवार आरक्षित पदों का ब्यौरा दिया गया है। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) के आरक्षित पदों की सूचना शामिल नहीं है। आयोग ने साफ किया है, कि विभाग से प्राप्त कुल रिक्त पदों में कमी या वृद्धि की जा सकती है।