scriptRPSC: अगर आपत्ति है आंसर-की पर, तो तुरंत भरें ऑनलाइन फार्म | RPSC: Fill online form for various exam grievances | Patrika News
अजमेर

RPSC: अगर आपत्ति है आंसर-की पर, तो तुरंत भरें ऑनलाइन फार्म

अभ्यर्थी उत्तरकुंजियों पर 4 से 6 सितंबर तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

अजमेरSep 04, 2019 / 08:34 am

raktim tiwari

online grievance of rpsc

online grievance of rpsc

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (raajsthan public service commission) ने 27 से 31 मई तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी बुधवार से ऑनलाइन आपत्ति दे सकेंगे।

उप सचिव सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि आयोग ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा, संरक्षण अधिकारी (महिला अधिकारिता विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, व्याख्याता सांरगी वाद्य परीक्षा (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा – 2018 की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी उत्तरकुंजियों पर 4 से 6 सितंबर तक निर्धारित शुल्क (fees) के साथ ऑनलाइन आपत्ति (online grievance) दर्ज करा सकेंगे।
मास्टर पेपर के अनुसार
आपत्तियां आयोग की वेबसाइट (website) पर उपलब्ध मास्टर प्रश्न पत्र (master paper) के क्रमानुसार ही ली जाएंगी। वांछित प्रमाण (documents proof) संलग्न नहीं होने पर आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क सौ रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित है। शुल्क ई-मित्र कियोस्क, अथवा स्वयं के पोर्टल पर उपलब्ध पेंमेंट गेटवे (payment gateway) से किया जा सकेगा। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 6 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा।
read more: बिजली हो सकती है 10 प्रतिशत तक महंगी, अजमेर डिस्कॉम ने की याचिका दायर

6 मई को अंतिम काउसंलिंग
राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्रधानाध्याप (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 के तहत काउंसलिंग (councelling) हुई। आयोग ने वंचित रहे अभ्यर्थियों को 6 सितंबर को अंतिम मौका दिया है। जांच में पात्र पाए अभ्यर्थियों का आयोग जल्द अंतिम परिणाम (final result) जारी करेगा। प्रधानाध्यापक (head master) (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 का आयोजन बीते वर्ष 2 सितंबर को हुआ था। इनकी विचारित सूची 19 जुलाई को जारी की गई थी। प्रथम चरण की काउंसलिंग 6 से 9 अगस्त को हुई थी। द्वितीय चरण (2nd phase) की काउंसलिंग 19 अगस्त से प्रारंभ हुई थी। मालूम हो कि इस दौरान रोल नंबर 127038 से 215681 तक के 2152 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच की गई।
read more: jee Mains: बनना है टेक्नोक्रेट तो भरें जेईई मेन्स के फार्म

अब निकलेगा अंतिम परिणाम
6 सितंबर को काउंसलिंग में अभ्यर्थियों (aspirants) को अंतिम मौका दिया जाएगा। इसमें पात्रता जांच की जाएगी। निर्धारित समय और तिथि पर उपस्थिति नहीं होने पर अभ्यर्थी काउंसलिंग से वंचित घोषित किए जाएंगे। इसके लिए अन्य अवसर भी नहीं दिया जाएगा। जांच में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।

Hindi News / Ajmer / RPSC: अगर आपत्ति है आंसर-की पर, तो तुरंत भरें ऑनलाइन फार्म

ट्रेंडिंग वीडियो