आपत्तियां आयोग की वेबसाइट (website) पर उपलब्ध मास्टर प्रश्न पत्र (master paper) के क्रमानुसार ही ली जाएंगी। वांछित प्रमाण (documents proof) संलग्न नहीं होने पर आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क सौ रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित है। शुल्क ई-मित्र कियोस्क, अथवा स्वयं के पोर्टल पर उपलब्ध पेंमेंट गेटवे (payment gateway) से किया जा सकेगा। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 6 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्रधानाध्याप (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 के तहत काउंसलिंग (councelling) हुई। आयोग ने वंचित रहे अभ्यर्थियों को 6 सितंबर को अंतिम मौका दिया है। जांच में पात्र पाए अभ्यर्थियों का आयोग जल्द अंतिम परिणाम (final result) जारी करेगा। प्रधानाध्यापक (head master) (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 का आयोजन बीते वर्ष 2 सितंबर को हुआ था। इनकी विचारित सूची 19 जुलाई को जारी की गई थी। प्रथम चरण की काउंसलिंग 6 से 9 अगस्त को हुई थी। द्वितीय चरण (2nd phase) की काउंसलिंग 19 अगस्त से प्रारंभ हुई थी। मालूम हो कि इस दौरान रोल नंबर 127038 से 215681 तक के 2152 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच की गई।
6 सितंबर को काउंसलिंग में अभ्यर्थियों (aspirants) को अंतिम मौका दिया जाएगा। इसमें पात्रता जांच की जाएगी। निर्धारित समय और तिथि पर उपस्थिति नहीं होने पर अभ्यर्थी काउंसलिंग से वंचित घोषित किए जाएंगे। इसके लिए अन्य अवसर भी नहीं दिया जाएगा। जांच में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।