scriptपत्राचार में ही उलझी है आरओबी निर्माण की जमीन | ROB construction land is entangled in correspondence itself | Patrika News
अजमेर

पत्राचार में ही उलझी है आरओबी निर्माण की जमीन

सुभाष नगर आरओबी के भूमि अधिग्रहण मामला
प्रमुख शासन सचिव को लिखा पत्र

अजमेरSep 26, 2021 / 07:58 pm

bhupendra singh

ajmer

ajmer

अजमेर. सुभाष नगर आरओबी के लिए भूमि अधिग्रहण करने के लिए परिवहन आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव ने प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिखकर है। वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण में संबंधित लेवल क्रॉसिंग संख्या एक-1 पर पूर्व के निर्माण के लिए डीएवी कॉलेज, जिला कलेक्टर एवं सचिव एडीए के द्वारा मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग एमओयू के बिंदु संख्या 4 (8) के अनुमोदन के लिए जल्द स्वीकृति देने के लिए लिखा है।
गौरतलब है कि सुभाष नगर स्थित फाटक पर आरओबी का शिलान्यास पूर्व भाजपा सरकार के दौरान विधायक अनिता भदेल ने किया था परंतु तकनीकी अड़चन एवं जगह की अनुपलब्धता के कारण इस ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है जिससे आए दिन सुभाष नगर फाटक पर भीड़ लगी रहती है। इसके समाधान में जिला कलक्टर ,सचिव एडीए और डीएवी कॉलेज के बीच एक एमओयू साइन हुआ था जिसके तकनीकी बिंदुओं की सहमति के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार के पास लंबे समय से लंबित है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया था कि वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जो कि रेलवे की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है के कुल 1504 किलोमीटर में से 567 किलोमीटर राजस्थान में से गुजर रहा है केंद्र सरकार की ओर से लगातार कई बार पत्र लिखने के बाद भी राज्य सरकार के कार्मिकों के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के बारे में भी लिखा है।

Hindi News / Ajmer / पत्राचार में ही उलझी है आरओबी निर्माण की जमीन

ट्रेंडिंग वीडियो