इस दौरान विद्यार्थियों ने भी स्वच्छता रखने, पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने और लोगों को सफाई और हरियाली बढ़ाने के लिए कार्य करने की शपथ ली। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और 300 से अधिक विद्यार्थी मौजूद थे।
उन्होंने राजस्थान पत्रिका के महाभियान स्वर्णिम भारत अभियान में 70 घंटे यानी प्रतिदिन 11 मिनट अपने गांव, शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए साल में 70 घंटे समर्पित करने का संकल्प लिया। इसके लिए वैशाली नगर स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय के शिक्षकों एवं शाला कर्मचारियों को स्वच्छता और हरियाली के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई।
स्कूल परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के साथ ही शहर एवं गांवों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए भी अलग से प्रयास किया जाएगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्राचार्य विजय लक्ष्मी यादव, अब्दुल रशीद, एडवोकेट विनोद शर्मा, सुनील माथुर, दीपक मोतियानी, सूरजमल गहलोत, रचना भार्गव, नीता अग्रवाल, अजय कुमार जैन, मणिशंकर शर्मा, महेन्द्र कुमार चौहान, अरुणा सांदू, कामिनी अग्रवाल, महेन्द्र कुमार चौधरी, संगीता चौरडिय़ा, राजेश शर्मा, सबा परवीन, कामिनी वर्मा, संगीता चंडहोक, कल्पना मिश्रा आदि मौजूद थे। इससे पूर्व अपने मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई।
यह ली शपथ अपने देश के संविधान में विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने, देशहित को सदैव निजी हित से ऊपर रखने, देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करने, जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार करने, राजस्थान पत्रिका के महाभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के साथ अपने गांव व शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए इस साल जीवन के 70 घंटे समर्पित करने की शपथ ली गई।
आइये बनें महाभियान में भागीदार स्वर्णिम भारत के लिए शपथ मैं अपने देश के संविधान में विश्वास रखते हुए अपने मौलिक
अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करुंगा/करुंगी।
मैं देशहित को सदैव निजी हित से ऊपर रखूंगा/रखूंगी।
मैं अपने देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करूंगा/करुंगी।
मैं जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार रखूंगा/रखूंगी।
मैं राजस्थान पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना
समर्थन व्यक्त करता हूं/करती हैूं।
मैं अपने गांव/शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए इस साल अपने जीवन के 70 घंटे समर्पित करूंगा/करूंगी। जय हिन्द