REET Exam Date: बढ़ भी सकती है रीट परीक्षा आयोजन की तिथि
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि आवेदकों की संख्या व केन्द्रों की उपलब्धता के दृष्टिगत परीक्षा आयोजन तिथियों को आगे बढ़ाया जा सकता है। आवेदन पत्र वेबसाइट
http// rajeduboard. rajasthan. gov. in पर जारी लिंक रीट-2024 पर निर्धारित तिथियों तक ऑनलाइन भरे जाएंगे।
आवेदकों को फॉर्म भरने में कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है। आवेदन फॉर्म को पांच भागों में बांटा गया हो, जिससें हर एक पार्ट सेव होता रहेगा, जिससे की किसी भी स्थिति में आवेदक को समस्या नहीं हो। आवेदक से फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई तो जिस पार्ट में समस्या होगी वो ही वापस भरना होगा।
REET Application Form 2024: रीट आवेदन के लिए क्या जरूरी
आवेदन के लिए अनुदेश व प्रपत्र उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। आवेदन में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, परीक्षा का स्तर (लेवल) एवं मोबाइल नबर अंकित कर सबन्धित ई-मित्र / बैंक ऑन-लाईन भुगतान का चुनाव कर परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। ई-मित्र / बैंक से शुल्क का सत्यापन (वेरीफिकेशन) होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र भर सकेगा।
Reet Exam Fees 2024: परीक्षा शुल्क विवरण
निर्धारित बैंकों के माध्यम से चालान/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिग/ ई-मित्र से जमा हो सकेंगे। लेवल प्रथम व द्वितीय के लिए 550 रुपए व दोनों लेवल के लिए 750 रुपए शुल्क देय होगा। पात्रता, विषयवस्तु एवं परीक्षा पाठ्यक्रम की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट पर जारी लिंक पर अपलोड किए जाएंगे।