अजमेर

REET 2024: रीट आवेदन में सुधार-संशोधन के लिए 17 जनवरी से खुलेगा पोर्टल, बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश

REET 2024 Correction: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 की आवेदन में सुधार या संसोधन के लिए 3 दिनों तक 17 जनवरी से पोर्टल खुलेगा।

अजमेरJan 15, 2025 / 10:07 pm

Suman Saurabh

अजमेेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी को ली जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 की आवेदन प्रक्रिया बुधवार (15 जनवरी) को समाप्त हो गई। आवेदन में सुधार या संसोधन के लिए 3 दिनों तक 17 जनवरी से पोर्टल खुलेगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क जमा कर दिया है और आवेदन पत्र नहीं भरा है या आवेदन पत्र जमा कर प्रिंट नहीं किया है, वे 17 से 19 जनवरी रात 12 बजे तक आवेदन पत्र भरकर जमा कर उसका प्रिंट ले सकेंगे।
जिन अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार द्वारा निरस्त किए गए 9 जिलों में परीक्षा केंद्र वरीयता भरी है, वे भी इस अवधि में परीक्षा केंद्र वरीयता में निशुल्क बदलाव कर सकेंगे। बोर्ड के मुताबिक, इस दौरान अभ्यर्थी आप अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, परीक्षा स्तर आदि में कोई बदलाव नहीं कर सकते।

13 लाख से अधिक मिले आवेदन

बोर्ड सचिव ने बताया कि रीट परीक्षा के प्रथम लेवल में 3 लाख 33 हजार 22 आवेदन तथा द्वितीय लेवल में 9 लाख 22 हजार 477 आवेदन तथा प्रथम व द्वितीय दोनों लेवल में 1 लाख 9 हजार 508 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि आज रात 12 बजे तक है। ऐसे में यह संख्या और भी बढ़ सकती है। फिलहाल रात 8 बजे तक 13 लाख 65 हजार 70 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।

27 फरवरी को दो पारी में होगी परीक्षा

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में होगी। प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग समय पर होंगी। प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक व दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : डीएलएड द्वितीय वर्ष की शाम की पारी सहित आगामी परीक्षा स्थगित

Hindi News / Ajmer / REET 2024: रीट आवेदन में सुधार-संशोधन के लिए 17 जनवरी से खुलेगा पोर्टल, बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.