जिन अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार द्वारा निरस्त किए गए 9 जिलों में परीक्षा केंद्र वरीयता भरी है, वे भी इस अवधि में परीक्षा केंद्र वरीयता में निशुल्क बदलाव कर सकेंगे। बोर्ड के मुताबिक, इस दौरान अभ्यर्थी आप अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, परीक्षा स्तर आदि में कोई बदलाव नहीं कर सकते।
13 लाख से अधिक मिले आवेदन
बोर्ड सचिव ने बताया कि रीट परीक्षा के प्रथम लेवल में 3 लाख 33 हजार 22 आवेदन तथा द्वितीय लेवल में 9 लाख 22 हजार 477 आवेदन तथा प्रथम व द्वितीय दोनों लेवल में 1 लाख 9 हजार 508 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि आज रात 12 बजे तक है। ऐसे में यह संख्या और भी बढ़ सकती है। फिलहाल रात 8 बजे तक 13 लाख 65 हजार 70 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।
27 फरवरी को दो पारी में होगी परीक्षा
बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में होगी। प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग समय पर होंगी। प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक व दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।