scriptRecruitment: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, RPSC को मिली नई भर्तियां | Recruitment: New recruitments proposal for RPSC | Patrika News
अजमेर

Recruitment: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, RPSC को मिली नई भर्तियां

अध्यक्ष दीपक उप्रेती और सचिव के.के. शर्मा ने कार्मिक विभाग को पत्र भेजकर नई भर्तियों और एमबीसी और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के पदों को लेकर जवाब मांगा है।

अजमेरSep 17, 2019 / 08:31 am

raktim tiwari

new jobs proposal

new jobs proposal

अजमेर. प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों (aspirants) के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) को ‘कुछ ’ विभाग की नई भर्तियां (new recruitments) मिली हैं। आयोग इनके आंतरिक परीक्षण (internal checking) के बाद आवेदन लेना प्रारंभ करेगा।
read more: Innovation: बदल सकते हैं आरटीआई और फोटो कॉपी देने के नियम

कार्मिक विभाग (DOP), संबंधित विभाग और सरकार (state government) से अभ्यर्थना, पदों का वर्गीकरण मिलने के बाद आयोग भर्ती परीक्षाओं (recruitment exams) का आयोजन करता है। साथ ही भर्ती परीक्षाओं का कलैंडर भी तय करता है। साल 2018 में आयोग आरएएस प्रारंभिक परीक्षा (RAS EXAM) प्रधानाध्यापक भर्ती (Head master), साल 2016 की पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती (sub inspector), कृषि (agriculture), नगर नियोजन, कॉलेज व्याख्याता (college lecturer) सारंगी सहित कई प्रतियोगी परीक्षाएं करा चुका है। इस साल आयोग को जनसंपर्क अधिकारी, मत्स्य विकास अधिकारी, सहायक मत्स्य विकास अधिकारी और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) मिल चुकी है।
मिली आयोग को यह भर्तियां
सब इंस्पेक्टर भर्ती-721 पद
वेटेनेरी अधिकारी पशुपालन विभाग-90 पद
विधि विभाग में एओ-48 पद

read more: Recruitment: सब इंस्पेक्टर फिजिकल टेस्ट 23 से, डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

परीक्षण में जुटा है आयोग
आयोग विभागवार मिली भर्तियों के परीक्षण (checking) में जुटा है। इसके तहत पदों के वर्गीकरण (classification), आरक्षण (reservation) और अन्य तकनीकी बिंदु (technical points) शामिल हैं। आयोग जरूरत पडऩे पर संबंधित विभागों को भी पत्र भेजेगा। खासतौपर एमबीसी (MBC) और आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EBC) में पदों को लेकर सबकी नजरें टिकी हैं।
read more: एटीएम लूट : पहले रैकी की, फिर उखाड़ ले गए एटीए

और भर्तियों का इंतजार

आयोग की नजरें साल 2019 की नई अभ्यर्थनाओं-भर्तियों (New recruitments)पर टिकी हैं। इनमें आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2019 (RAS ans subordinate services), कॉलेज व्याख्याता और अन्य भर्तियां अहम हैं। अध्यक्ष दीपक उप्रेती (Deepak upreti) और सचिव के.के. शर्मा ने कार्मिक विभाग को पत्र भेजकर नई भर्तियों और एमबीसी और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के पदों को लेकर जवाब मांगा है।

Hindi News / Ajmer / Recruitment: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, RPSC को मिली नई भर्तियां

ट्रेंडिंग वीडियो