scriptफटाफट अंदाज में पढ़ें क्राइम से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें, जानें कैसी कैसी हुई घटनाएं | read all crime related news in one package | Patrika News
अजमेर

फटाफट अंदाज में पढ़ें क्राइम से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें, जानें कैसी कैसी हुई घटनाएं

फटाफट अंदाज में पढ़ें क्राइम से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें, जानें कैसी कैसी हुई घटनाएं

अजमेरApr 07, 2018 / 08:00 pm

सोनम

Mahrajganj crime news

महाराजगंज क्राइम न्यूज

फटाफट अंदाज में पढ़ें क्राइम से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें, जानें कैसी कैसी हुई घटनाएं

नसीराबाद. निकटवर्ती ग्राम भवानीखेड़ा निवासी बाबू बागरिया की पत्नी शान्ति बागरिया ने पुलिस उपअधीक्षक को एक शिकायत पत्र देकर सरपंच व ग्रामीणों पर षडयंत्र रचकर गांव से भगाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
शांति ने दिए पत्र में बताया कि गत 3 अप्रैल को हरजी ने गाय पर कुल्हाड़ी मारने का आरोप लगाया। उसने हरजी, लादू सिंह, सरपंच ओमसिंह रावत पर गांव से बाहर निकलने की धमकी देने का आरोप लगाया।
महिला ने कहा कि सदर थाना पुलिस अधिकारी लक्ष्मीनारायण मौके पर पहुंचे और उससे कहा कि उसके पति बाबूसिंह व उसके पुत्र आदि को थाने लेकर आ जाना और इसकी एवज में वह उनके झोपड़े के पास खड़ी उनके जंवाई पावणा सोहन सिंह की मोटरसाइकिल थाने ले गए और कहा कि मोटरसाइकिल छुड़ानी है तो अपने पति को थाने भेज देना। शांति ने यह भी आरोप लगाया कि सदर थाना पुलिस ने उनके विरूद्ध लादूसिंह से तो रिपोर्ट ले ली लेकिन उनकी रिपोर्ट आजतक नहीं ली है।
महिला के अनुसार लादू सिंह ने उसकी एक लड़की की साइकिल भी छीन ली। शांति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके परिवार के सभी दस्तावेज ग्राम भवानीखेड़ा के बने हुए हैं और गत 50 वर्षों से वह ग्राम भवानीखेड़ा के इर्द-गिर्द ही निवास करती रही है। वर्तमान में वह भवानीखेड़ा स्थित चरागाह भूमि पर अपना झोपड़ा बनाकर रह रही है। झाडू बनाकर अपने परिवार का पोषण कर रही है लेकिन सरपंच व ग्रामीण षडयंत्र रचकर उसे व उसके परिवार को गांव से भगाना चाहते हैं। उसने यह भी आरोप लगाया कि पिछले एक वर्ष से सरपंच उन्हें राशन में कुछ नहीं दे रहा है।

Hindi News / Ajmer / फटाफट अंदाज में पढ़ें क्राइम से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें, जानें कैसी कैसी हुई घटनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो