scriptRAS Recruitment 2021: इंटरव्यू का अंतिम चरण 6 से, जल्द मिलेंगे नए अफसर | RAS Recruitment 2021: Last phase of interview from 6th november | Patrika News
अजमेर

RAS Recruitment 2021: इंटरव्यू का अंतिम चरण 6 से, जल्द मिलेंगे नए अफसर

साक्षात्कार सोमवार से शुरू होंगे। यह 17 नवंबर तक चलेंगे। इसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।

अजमेरNov 05, 2023 / 11:10 am

raktim tiwari

Last phase of RAS interview from 6th november

Last phase of RAS interview from 6th november

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आरएएस 2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार जारी है। अंतिम चरण के साक्षात्कार सोमवार से शुरू होंगे। यह 17 नवंबर तक चलेंगे। इसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार और प्रशासन को 988 नए अफसर मिल जाएंगे।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अंतिम चरण में 297 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार हागा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ लानी होगी। कई अभ्यर्थी जिन्होंने विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं। इन्हें विस्तृत आवेदन-पत्र साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में सभी प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित प्रस्तुत करने होंगे।

फैक्ट फाइल

363 राज्य सेवा के पद

625 अधीनस्थ सेवाओं के पद

2174 अभ्यर्थी हैं साक्षात्कार के पात्र

पढ़ें यह खबर भी: 30 प्रतिशत अभ्यर्थी भी नहीं बैठे कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा में
राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान मेंकनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) परीक्षा-2023 का आयोजन हुआ। अजमेर, जयपुर, जोधपुर व उदयपुर जिला मुख्यालय पर पहली पारी में 20 हजार 498 और दूसरी में 20591 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहली पारी में उपस्थिति 29.04 और दूसरी में 29.17 प्रतिशत रही।

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सुबह 9 से 12 बजे आयोजित पहले पेपर में अजमेर में 48 केंद्रों पर 3534, जयपुर में 114 केंद्रों पर 11 हजार 218, जोधपुर में 48 केंद्रों पर 3851 एवं उदयपुर में 25 केंद्रों पर 1895 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

आयोग ने साफ किया है अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में नहीं आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी एवं आयोग कंट्रोल रूम नंबर पर सूचना दे सकते हैं।

Hindi News / Ajmer / RAS Recruitment 2021: इंटरव्यू का अंतिम चरण 6 से, जल्द मिलेंगे नए अफसर

ट्रेंडिंग वीडियो