पांचवां विकल्प भरने के लिए मिलेगा 10 मिनट का अतिरिक्त समय
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस प्री-परीक्षा में राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 (कुल 733) पद शामिल हैं। राज्य में 2045 केंद्रों पर 6 लाख 75 हजार 80 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म की तर्ज पर परीक्षा केंद्रों पर भी थम्ब इंप्रेशन लिया जाएगा।यों चलेगी परीक्षा
1- परीक्षा की शुरुआत से 60 मिनट पहले मिलेगा केंद्रों में प्रवेश।2- केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से होगी जांच।
3- 100 मीटर क्षेत्र में साइबर कैफे एवं ई-मित्र कियोस्क बंद।
4- केंद्रों पर मोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वर्जित।
5- स्टाफ-पुलिसकर्मी के मोबाइल पर भी पाबंदी।
6- मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लाना होगा जरूरी।
7- स्पष्ट फोटो नहीं होने पर मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस।
यह भी पढ़ें
रेलवे का फैसला, अब बदले रूट से चलेगी पुरी-जोधपुर ट्रेन, जानें
नहीं ले जाएं ये सामान
घड़ी, मोबाइल, ईयर-फोन, पेजर, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, मफलर व अन्य। महिलाएं लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा कोई जेवर पहनकर नहीं आ सकेंगी। परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्रों/कक्ष में सभी ओएमआर जमा किए जाने के बाद परीक्षार्थी को सीट छोड़ने की अनुमति मिलेगी। यह भी पढ़ें