21 जनवरी को 11.59 बजे तक ऑनलाइन भर सकेंगे
उपसचिव चित्रा जैनानी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में तय अवधि में विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम नहीं भरा है, वह 21 जनवरी को 11.59 बजे तक इन्हें ऑनलाइन भर सकेंगे। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के तहत आयोग की वेबसाइट पर राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं का सेवावार पदक्रम जारी किया गया है।अनिवार्य रूप से भरना होगा सेवा प्राथमिकता क्रम
चित्रा जैनानी ने बताया कि मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत डिटेल्ड फार्म कम स्क्रूटनी लिंक को क्लिक कर विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम अनिवार्य रूप से भरना होगा।2 जनवरी घोषित हुआ था मुख्य परीक्षा परिणाम
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी) परीक्षा-2023 के अन्तर्गत गत 2 जनवरी को घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम 11 जनवरी से 17 जनवरी तक भरवाए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस अवधि में ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरा है, उन्हें ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने के लिए अंतिम अवसर 18 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रदान किया गया है।Hindi News / Ajmer / आरएएस मेंस परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर नया अपडेट, आयोग ने दिया एक और मौका