scriptRajasthan Monsoon 2024: ‘तालाब वाले गांव’ के तालाब में 50 साल बाद आया 13 फीट पानी, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग | Rajasthan Monsoon 2024: After 50 years, 13 feet of water came in the pond of 'Talaab Wale Gaon', people are coming from far and wide to see it | Patrika News
अजमेर

Rajasthan Monsoon 2024: ‘तालाब वाले गांव’ के तालाब में 50 साल बाद आया 13 फीट पानी, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

Rajasthan Monsoon 2024: तालाब के नजारे देखने के लिए खरवा समेत आस-पास के कई गांवों के लोग तालाब पर पहुंचते रहे। बुजुर्गों ने बताया कि शक्ति सागर तालाब में 1975 में इतना पानी आया था, तब इसकी चादर चली थी।

अजमेरAug 06, 2024 / 04:53 pm

Santosh Trivedi

rajasthan weather news
अजमेर/खरवा। खरवा के शक्ति सागर तालाब में दो दिन में सोमवार तक करीब 13 फीट पानी आया है। इस पर ग्रामीणों समेत युवाओं में खुशी देखी गई। शक्ति सागर तालाब में इतना पानी 30 से 25 साल तक की उम्र के युवाओं ने पहली बार देखा। उन्होंने बताया कि उन्होंने केवल बारिश के दिनों में तालाब में दो-तीन फीट से ज्यादा कभी पानी नहीं देखा। पानी दो-तीन महीने तक की ही रुकता था। इस बार तालाब में खूब पानी देख कर मन प्रफुल्लित है।
इधर तालाब के नजारे देखने के लिए खरवा समेत आस-पास के कई गांवों के लोग तालाब पर पहुंचते रहे। बुजुर्गों ने बताया कि शक्ति सागर तालाब में 1975 में इतना पानी आया था, तब इसकी चादर चली थी। इस बार भी इसकी चादर चल सकती है। 16 फीट पानी भराव क्षमता वाले इस तालाब में करीब 13 फीट पानी पहुंच चुका है और आवक जारी है। खरवा पुलिस चौकी के कांस्टेबल महेंद्र मीणा ने भी तालाब की पाल पर गश्त शुरू कर दी, जिससे कोई हादसा ना हो।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में भारी बारिश, 30 में से 19 बांध भरे, कई गांवों में अलर्ट जारी, एक कराया खाली

सुबह से प्रशासन रहा अलर्ट

तालाब में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचने पर प्रशासन सुबह से ही पाल पर पहुंच गया। ग्राम पंचायत ने खोकरी मोरी, चादर, तालाब की पाल व पानी निकासी में सीमेंट, बजरी के कट्टे व पानी के रास्ते में पाइप आदि लगवाकर व्यवस्था को संभाला। सरपंच दिनेशपाल पदावत, वीडीओ लीलाराम मीणा व मुकेश जैन, संपत सिंह गेंदावत, महेंद्र नोगिया, बुधराज सांखला आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।
बुजुर्ग खरवा को तालाब वाला गांव कहते हैं। तालाब में हमने तो कभी पानी देखा ही नहीं और तालाब वाला गांव किस वजह से कहते हैं आज इसमें पानी देख कर अंदाजा हुआ कि इसे तालाब वाला गांव क्यों कहते हैं।
बलवीर सिंह, रूदलाई
बचपन से देख रहा हूं कि तालाब में बारिश के दिनों में एक दो फीट पानी आता है। इसके बाद कभी इतना पानी नहीं देखा। तालाब में आज इतना पानी देख कर लगा कि ऐसा नजारा हमेशा रहे तो अच्छा लगेगा।
रवि कुमार, खरवा
शक्ति सागर तालाब की प्रसिद्धि को सुना था। मगर आज तक इतना पानी नहीं देखा। आज तालाब में इतना पानी देखकर मन प्रफुल्लित हुआ। इतना पानी हमेशा आता रहे तो क्षेत्र में अकाल की स्थिति नहीं बनती। आज तालाब को दखने आस—पास के गांवों के लोग भी आ रहे हैं।
नरेंद्र सिंह रावत, देवपुरा
तालाब में पानी आने से क्षेत्र के जलस्रोतों में पानी का स्तर बढ़ेगा। इससे आमजन को लाभ मिलेगा। करीब 40 साल बाद तालाब में इतना पानी देख पाया।
जितेंद्र दाधीच, सामाजिक कार्यकर्ता, खरवा

यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध पर मेहरबान मानसून, क्या इस बार छलकेगा

बांध? आई गुड न्यूज

Hindi News / Ajmer / Rajasthan Monsoon 2024: ‘तालाब वाले गांव’ के तालाब में 50 साल बाद आया 13 फीट पानी, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो