उपखंड अधिकारी व निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि बाइस उम्मीदवारों के नामांकन की जांच के बाद उन्नीस के नामांकन सही पाए। इसमें से अनुज चौहान, महेन्द्रसिंह रावत, श्रवणसिंह भाटी, गणपतसिंह मुग्धेश, लाडूसिंह रावत, सोहन सिंह व निलेश बुरड़ ने अपना नाम वापस ले लिया।
अब चुनाव मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी पारसमल जैन, भाजपा प्रत्याशी शंकरसिंह रावत, आप प्रत्याशी मनमजीतसिंह हुड़ा, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से मिश्री काठात, नेशनल पीपुल्स पार्टी से राहुल रावत, बहुजन समाज पार्टी से धन्नाराम खोरवाल, निर्दलीय के रूप में सुरेन्द्र कुमार, विजय कुमार, अभिषेक सिंह, गोपाल सिंह, देवेन्द्रसिंह रावत, प्रकाश परिहार चुनाव मैदान में है। मतदान 7 दिसम्बर शुक्रवार को होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर मंगलवार को होगी।
n 2018 लडऩे की जल्दबाजी में अपनी असली उम्र ही भूल गए…किसी की बढ़ गई तो किसी की हो गई कम