scriptRajasthan Board Exam Date 2023: 12वीं और 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस तारीख से होंगी शुरु | Rajasthan Board Exam Date 2023: RBSE 12th and 10th Board Exam Date | Patrika News
अजमेर

Rajasthan Board Exam Date 2023: 12वीं और 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस तारीख से होंगी शुरु

Rajasthan Board Exam Date 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की बारहवीं की परीक्षाएं 9 मार्च और दसवीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी।

अजमेरJan 12, 2023 / 04:06 pm

Kamlesh Sharma

bord_exam_1.jpg

Rajasthan Board Exam Date 2023: अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की बारहवीं की परीक्षाएं 9 मार्च और दसवीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में बोर्ड परीक्षा आयोजन पर चर्चा के बाद परीक्षा तिथि की घोषणा की गई।

कल्ला ने कहा कि उड़न दस्तों में भरोसेमंद व्यक्तियों की नियुक्ति होगी। परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले को प्राथमिक स्तर पर निलंबित कर बर्खास्त किया जाएगा। पेपर सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। सरकारी कार्मिकों के अतिरिक्त किसी अन्य को परीक्षा कार्य से नहीं जोड़ा जाएगा। शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान ने कहा कि पूर्व में परीक्षा के दौरान अवांछित गतिविधियों के कारण निरस्त परीक्षा केंद्रों को पुनः बहाल नहीं किया जाएगा। संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड के प्रशासक बीएल मेहरा, सचिव मेघना चौधरी भी मौजूद रहे।

21.12 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के गोयल ने बताया कि इस बार परीक्षा में 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सीनियर सेकंडरी की परीक्षाएं 12 अप्रेल और सेकंडरी की 11 अप्रेल को खत्म होंगी।

यह भी पढ़ें

9 साल की देवांशी 18 जनवरी को सूरत में लेगी दीक्षा, रात्रि भोजन त्यागा

111 नए परीक्षा केंद्र
राज्य में 111 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों, कॉपी संग्रहण केंद्र और 300 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगेंगे। दौसा, करौली, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, जोधपुर,बाडमेर, जालौर, धौलपुर तथा भरतपुर जिले के परीक्षा केंद्रों की सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी होगी।

फैक्ट फाइल
6081 परीक्षा केंद्र होंगे राज्य में
49 केंद्र संवेदनशील और 24 अति संवेदनशील
5464 परीक्षा केंद्रों के पेपर रहेंगे थानों में
330 केंद्रों के पेपर पुलिस चौकी में
48 केंद्रों के पेपर जिला पुलिस लाइन में

यह भी पढ़ें

किसान के खेत में 40 से अधिक श्रमिकों को मिल रहा ‘रोजगार’, मिलती है तनख्वाह

नोडल केंद्र वाले पेपर के लिए विशेष पुलिस सुरक्षा
कक्षावार इतने परीक्षार्थी
बारहवीं- 10 लाख 31 हजार 72
दसवीं- 10 लाख 68 हजार 383
वरिष्ठ उपाध्याय- 5609
प्रवेशिका- 7142

परीक्षा संचालन समिति गठित
जिला स्तर पर परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है। समिति में जिला कलक्टर अध्यक्ष और जिला पुलिस अधीक्षक सह-अध्यक्ष होंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी-माध्यमिक , जिला शिक्षा अधिकारी-प्रारंभिक शिक्षा समिति सदस्य होंगे।

Hindi News/ Ajmer / Rajasthan Board Exam Date 2023: 12वीं और 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस तारीख से होंगी शुरु

ट्रेंडिंग वीडियो