अजमेर. शहर में शीतला माता का पूजन बुधवार को किया जाएगा। कालाबाग स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में पूजन करने के लिए मंगलवार देर रात से महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजन करने के लिए महिलाओं को कतार में लगना पड़ा। इस दौरान दौलत बाग के बाहर मेला भरा। महिलाओँ ने अपने घरों में बनाएं ठंडे भोजन व पकवानों का माता के भोग लगाकर अपने घर-परिवार की सुख समृद्धि की कामनाएं करेंगी। मंगलवार को महिलाएं अपने घरों में रांधा पुआ कार्य में व्यस्त रही और घरों में तरह-तरह के व्यंजन बनाए। वहीं बाजार में तेल, गुड, बेसन व तलने योग्य सामग्री की बिक्री जोरों पर रही।
पुष्कर में छोटी बस्ती स्थित महादेव चौक में प्राचीन शीतला माता मंदिर में मंगलवार की रात विशेष झांकी सजाकर हरि कीर्तन किया गया। वहीं घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए। बुधवार को शीतला माता मंदिर में कस्बे वासी प्रात: से ही पूजन कर ठंडा बासोड़ा का भोग लगाकर पूजा करेंगे। मंगलवार मध्यरात्रि से बुधवार को पूरे दिन शीतला माता के ठंडे भोजन का भोग लगाकर पूजा-अर्चना की जाएगी।