मेले में पशुपालकों व पशुओं की आवक बढ़ गई।। वर्षों से सूने पड़े नए मेला मैदान के धोरों में रौनक लौट गई। अश्वों के साथ ही ऊंटों की आवक निरन्तर बनी हुई है। कोराना गाइड लाइन के कारण इस बार किसी प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन नहीं होंगे लेकिन जिला प्रशासन की ओर से पशुपालकों व मेलार्थियों को तमाम सुविधाएं दी गई हैं।
पशु विभाग का दफ्तर शुरू मेला मैदान में पशुपालन विभाग का कार्यालय शुरू हो गया है। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने रविवार को कार्यालय जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।पुष्कर के नए मेला मैदान में 514 बीघा जमीन पर इस बार पुष्कर पशु हाट मेले का आयोजन किया जा रहा है। पशुपालकों के लिए बिजली की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही पेयजल वितरण शुरू कर दिया गया है। दड़ा थाना शुरू कर दिया गया है। हाट मेला 21 नवम्बर तक चलेगा। नगरपालिका की ओर से भी सफाई रोशनी के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए जा रहे हैं।
पशुपालकों से समझाइश पुष्कर थानाधिकारी महावीर शर्मा व तहसीलदार रामेश्वर छाबा ने रविवार को पुराने मेला मैदान में आ रहे पशुपालकों से वार्ता कर नए मेला मैदान में पशु ले जाने को लेकर समझाइश की।