scriptPushkar Mela 2021: ऊंटों और घोड़ों से आबाद हुआ पुष्कर पशु मेला | Pushkar Mela 2021: Famous Pushkar Cattle fair start | Patrika News
अजमेर

Pushkar Mela 2021: ऊंटों और घोड़ों से आबाद हुआ पुष्कर पशु मेला

सूने पड़े नए मेला मैदान के धोरों में रौनक लौट गई। अश्वों के साथ ही ऊंटों की आवक निरन्तर बनी हुई है।

अजमेरNov 08, 2021 / 08:41 am

raktim tiwari

Pushkar Mela Rajasthan

Pushkar Mela Rajasthan

पुष्कर. पुष्कर पशु हाट मेला सोमवार से विधिवत शुरू हो गया। राजस्थान सहित पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश और अन्य प्रांतों से पशुपालक ऊंट, घोड़े, गाय और अन्य पशु लेकर पहुंचे हैं। पशुपालन विभाग की ओर से नए मेला मैदान में आने वाले पशुओं की गणना करने के विभिन्न मार्गों पर दस चौकियां स्थापित की गई बैं। दो मोबाइल टीमें भी तैनात की गई हैं।
मेले में पशुपालकों व पशुओं की आवक बढ़ गई।। वर्षों से सूने पड़े नए मेला मैदान के धोरों में रौनक लौट गई। अश्वों के साथ ही ऊंटों की आवक निरन्तर बनी हुई है। कोराना गाइड लाइन के कारण इस बार किसी प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन नहीं होंगे लेकिन जिला प्रशासन की ओर से पशुपालकों व मेलार्थियों को तमाम सुविधाएं दी गई हैं।
पशु विभाग का दफ्तर शुरू

मेला मैदान में पशुपालन विभाग का कार्यालय शुरू हो गया है। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने रविवार को कार्यालय जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।पुष्कर के नए मेला मैदान में 514 बीघा जमीन पर इस बार पुष्कर पशु हाट मेले का आयोजन किया जा रहा है। पशुपालकों के लिए बिजली की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही पेयजल वितरण शुरू कर दिया गया है। दड़ा थाना शुरू कर दिया गया है। हाट मेला 21 नवम्बर तक चलेगा। नगरपालिका की ओर से भी सफाई रोशनी के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए जा रहे हैं।
पशुपालकों से समझाइश पुष्कर थानाधिकारी महावीर शर्मा व तहसीलदार रामेश्वर छाबा ने रविवार को पुराने मेला मैदान में आ रहे पशुपालकों से वार्ता कर नए मेला मैदान में पशु ले जाने को लेकर समझाइश की।

Hindi News / Ajmer / Pushkar Mela 2021: ऊंटों और घोड़ों से आबाद हुआ पुष्कर पशु मेला

ट्रेंडिंग वीडियो