7 लाख रुपए का आता है बिल नगर निगम ने पिछले वर्ष एसटीपी एडीए से टेक ओवर किया है। प्लांट के संचालन पर के लिए कर्मचारी मद के अलावा केवल बिजली के खर्च पर ही हर महीने 7 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं यहां 450 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लिया गया गया। अब तक बिजली बिल की यह राशि एडीए भर रहा था लेकिन अब बिल भरने का जिम्मा नगर निगम का है। इसलिए नगर निगम ने अब बिजली बिल का विकल्प तलाश है। नगर निगम को सीवर कनेक्शन तथा सीवर सेस के जरिए भी आय हो रही है लेकिन खर्च की तुलना में यह कम है।
ग्रीन अजमेर के तहत 25 करोड़ स्वीकृत अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत सोलर पावर पैनल ऑन एट पब्लिक बिल्डिंग, ओपन पार्क, आनासागर लेक में इस कार्य के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। ग्रीन अजमेर के तहत शहर में सरकारी भवनों पर रील के जरिए सोलर पैनल लगाने के लिए स्मार्ट सिटी में 25 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। भवनों का सर्वे भी किया जा चुका है।