समझौता समिति की बैठक में43 मामलों निपटाराअजमेर डिस्कॉमअजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम के सिटी सर्किल की समझौता समिति की बैठक अधीक्षण अभियंता शीशराम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ब्यावर, पीसांगन, सराधना , मदार एवं पुष्कर क्षेत्र के बिजली चोरी, ऑडिट एंव बिल सुधार व अन्य सहित 109 प्रकरण रखे गए। 43 व्यक्ति सुनवाई के लिए उपस्थित हुए जिनके मामलों का निस्तारण किया गया। समझौता समिति में अधिशासी अभियंता ग्रामीण दिनेश सिंह ,अधिशासी अभियंता विजिलेंस आर. एल. खटीक, सर्किल , दीपक शर्मा, एटीपीएस थाना प्रभारी इंदर सिंह आदि उपस्थित थे।