scriptAjmer 92 : आम नागरिकों से पहले पुलिस अफसरों ने देखी ‘अजमेर 92’, जानिए क्यों? | Police Administration Has Increased Security Film 'Ajmer 92' In Cinema Houses In Ajmer Rajasthan | Patrika News
अजमेर

Ajmer 92 : आम नागरिकों से पहले पुलिस अफसरों ने देखी ‘अजमेर 92’, जानिए क्यों?

Ajmer 92 : सिनेमा घरों में रिलीज होने से पहले चर्चाओं में आई फिल्म ‘अजमेर 92’ को लेकर पुलिस प्रशासन खासा सतर्क नजर आया।

अजमेरJul 22, 2023 / 01:28 pm

Nupur Sharma

Ajmer 92

सीएसएम मॉल स्थित सिनेमा हॉल का दौरा करने पहुचीं जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक।

अजमेर/पत्रिका। Ajmer 92 : सिनेमा घरों में रिलीज होने से पहले चर्चाओं में आई फिल्म ‘अजमेर 92’ को लेकर पुलिस प्रशासन खासा सतर्क नजर आया। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने पुलिस अफसरों के साथ फिल्म के रिलीज होने से पहले थिएटर में देखी।

यह भी पढ़ें

विवादित बोल ‘सरकारी नौकरी में निकम्मे चल जाते हैं, प्राइवेट में नहीं’

एसपी और आलाधिकारियों के सिनेमाघर में फिल्म देखने के बाद फिल्म को निर्बाध रूप से चलाया गया, हालांकि पुलिस की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए। शुक्रवार सुबह 6 बजे एसपी जाट ने जयपुर रोड सरकारी आवास के निकट वाले सिनेमाघर में फिल्म अजमेर 92 देखी। उनके साथ एएसपी (ग्रामीण) वैभव शर्मा व अन्य अफसर भी थे। उन्होंने सुबह 6 से 8 बजे तक सिनेमा हॉल के मैनेजर, एक अन्य कर्मचारी के साथ फिल्म देखने बाद पुलिस आलाधिकारियों ने फोरी राहत की सांस ली। फिल्म में कोई आपत्तिजनक शब्द, दृश्य या किसी का जिक्र नहीं था, जिस पर किसी व्यक्ति को आपत्ति हो।

 

patrika_news_.jpg

बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
अजमेर 92 फिल्म की रिलीज को देखते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से फिक्स पिक्टस लगाए गए। वहीं जयपुर रोड व पंचशील स्थित सिनेमा हॉल के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात रखा। इसके अतिरिक्त पुलिस ने सिनेमा हॉल में फिल्म देखने वालों की संख्या पर भी नजर रखी।

यह भी पढ़ें

मंत्री के भतीजे पर तोड़फोड़ मामले में आया नया मोड़, महिला से छेड़छाड़ पर हुआ ये खुलासा

जिला कलक्टर-एसपी ने देखी व्यवस्था
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित व पुलिस अधीक्षक ने दोपहर में पंचशील स्थित मॉल के अन्दर सिनेमा हॉल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोनों सिनेमा हॉल संचालक से फीडबैक लेने के बाद लौट आए।

इनका कहना है…
सुरक्षा के लिहाज से फिल्म को सादा वस्त्र में पुलिस अधिकारियों ने देखा। फिल्म में फिलहाल कोई आपत्तिजनक तथ्य सामने नहीं आए हैं।-चूनाराम जाट, एसपी, अजमेर

https://youtu.be/MRV9Kunsizs

Hindi News / Ajmer / Ajmer 92 : आम नागरिकों से पहले पुलिस अफसरों ने देखी ‘अजमेर 92’, जानिए क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो