विवादित बोल ‘सरकारी नौकरी में निकम्मे चल जाते हैं, प्राइवेट में नहीं’
एसपी और आलाधिकारियों के सिनेमाघर में फिल्म देखने के बाद फिल्म को निर्बाध रूप से चलाया गया, हालांकि पुलिस की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए। शुक्रवार सुबह 6 बजे एसपी जाट ने जयपुर रोड सरकारी आवास के निकट वाले सिनेमाघर में फिल्म अजमेर 92 देखी। उनके साथ एएसपी (ग्रामीण) वैभव शर्मा व अन्य अफसर भी थे। उन्होंने सुबह 6 से 8 बजे तक सिनेमा हॉल के मैनेजर, एक अन्य कर्मचारी के साथ फिल्म देखने बाद पुलिस आलाधिकारियों ने फोरी राहत की सांस ली। फिल्म में कोई आपत्तिजनक शब्द, दृश्य या किसी का जिक्र नहीं था, जिस पर किसी व्यक्ति को आपत्ति हो।
बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
अजमेर 92 फिल्म की रिलीज को देखते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से फिक्स पिक्टस लगाए गए। वहीं जयपुर रोड व पंचशील स्थित सिनेमा हॉल के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात रखा। इसके अतिरिक्त पुलिस ने सिनेमा हॉल में फिल्म देखने वालों की संख्या पर भी नजर रखी।
मंत्री के भतीजे पर तोड़फोड़ मामले में आया नया मोड़, महिला से छेड़छाड़ पर हुआ ये खुलासा
जिला कलक्टर-एसपी ने देखी व्यवस्था
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित व पुलिस अधीक्षक ने दोपहर में पंचशील स्थित मॉल के अन्दर सिनेमा हॉल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोनों सिनेमा हॉल संचालक से फीडबैक लेने के बाद लौट आए।
इनका कहना है…
सुरक्षा के लिहाज से फिल्म को सादा वस्त्र में पुलिस अधिकारियों ने देखा। फिल्म में फिलहाल कोई आपत्तिजनक तथ्य सामने नहीं आए हैं।-चूनाराम जाट, एसपी, अजमेर