सीबीएसई और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं में तनाव होना आम बात है। उनके तनाव को कम करने के लिए बच्चों के साथ बैठकर बातचीत करें, उनके प्रश्न पत्र के बारे में चर्चा करें। बच्चों को भी परीक्षा में पढऩे के बजाय साल के प्रारंभ में ही पढ़ाई शुरू करनी चाहिए ताकि बच्चों को परीक्षा के समय अतिरिक्त समय एवं पढ़ाई की जरूरत नहीं पड़े। बच्चे परीक्षा देते समय यह ध्यान रखें कि जो प्रश्न अधिक अंकों के हैं,जिनका उत्तर से अच्छा लिख सकते हैं, उन्हें पहले करें। कॉपी में लेख अच्छा हो, समय पर प्रश्न पत्र हल करें।