सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 24 जनवरी की रात्रि 12 बजे तक भरे जाएंगे। विषयवार 2129 पदों पर भर्ती होगी। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1727 और गैर अनुसूचित क्षेत्र के 402 पद शामिल किए गए हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
यों होंगे विषयवार पद (आयोग के अनुसार)
हिंदी-288, अंग्रेजी-327,गणित-694,विज्ञान-350, सामाजिक विज्ञान-88, संस्कृत-309, पंजाबी-64,उर्दू-09
2 लाख से ज्यादा आवेदन
आयोग को वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के लिए अब तक 2 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। इनकी संख्या और बढ़ेगी।