scriptस्टूडेंट्स चाहते हैं ऑनलाइन कोर्स, हमारे यूनिवर्सिटी फिसड्डी | Online course nope available for young generation | Patrika News
अजमेर

स्टूडेंट्स चाहते हैं ऑनलाइन कोर्स, हमारे यूनिवर्सिटी फिसड्डी

कई केंद्रीय विश्वविद्यालय और आईआईटी दे रहे मौका। राजस्थान के विश्वविद्यालय जबरदस्त फिसड्डी हैं।

अजमेरOct 09, 2020 / 06:15 pm

raktim tiwari

online courses in unversity

online courses in unversity

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य प्रतिष्ठित कॉलेज- संस्थानों में प्रतिवर्ष प्रवेश से वंचित हो जाते हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए ढेरों ऑनलाइन लेक्चर और कोर्स उपलब्ध हैं। देश के कई राज्यों के संस्थान विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कोर्स शुरू कर चुके हैं, लेकिन राजस्थान के विश्वविद्यालय जबरदस्त फिसड्डी हैं। यहां के विश्वविद्यालयों ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं) योजना से खुद को नहीं जोड़ा है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई सुविधा देने के लिए स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स पोर्टल जारी किया है। इससे देश के कई आईआईटी, आईआईएम, केंद्रीय विश्वविद्यालय और कॉलेज जुड़े हैं।
यूं पढ़ते हैं विद्यार्थी
पोर्टल पर कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों, आईआईटी, आईआईटी और प्रतिष्ठित कॉलेज के ऑनलाइन कोर्स नि:शुल्क उपलब्ध हैं। कोर्स पढऩे-सर्टिफिकेट के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीयन कराते हैं। संस्थानों ने 500 से 1 हजार रुपए तक फीस निर्धारित की है। पंजीयन के बाद विद्यार्थी ऑनलाइन कोर्स में पढ़ाई के बाद परीक्षा देते हैं। इसमें 70 अंकों का पेपर और 30 अंकों की आंतरिक मूल्यांकन फाइल जमा होती है।
इन संस्थानों के हैं ऑनलाइन कोर्स
आईआईएम अहमदाबाद-02
आईआईटी रुड़की-45
आईआईटी चेन्नई-175
आईआईटी खडग़पुर-140
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी-01
इलाहबाद यूनिवर्सिटी-02
आईआईटी मुंबई-80

ये कोर्स पढ़ते हैं विद्यार्थी
एनिमेशन, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेस, ग्रीन एनर्जी, मास कम्यूनिकेश, जियोलॉजी, डिप्लोमा इन एन्वायरमेंट, बैंकिंग एन्ड इंश्योरेंस, इंग्लिश स्पोकन, सटिफिकेट इन एकाउंटिंग, ह्मयून रिसोर्स और रिटेल मैनेजमेंट-सर्टिफिकेट इन एकाउन्टेंसी एन्ड टेक्सेशन और अन्य
5 साल में पंजीयन
2016-18,882
2017-48, 500
20181,50, 954
2019-4, 43,690
2020-12,550(जनवरी से सितंबर तक)

Hindi News/ Ajmer / स्टूडेंट्स चाहते हैं ऑनलाइन कोर्स, हमारे यूनिवर्सिटी फिसड्डी

ट्रेंडिंग वीडियो