scriptसीबीएसई का बड़ा फैसला, अगले साल से जारी नहीं होगी माइग्रेशन की हार्डकॉपी, जानें क्यों | CBSE Big Decision Migration Hard Copy will not be issued from Next Year | Patrika News
अजमेर

सीबीएसई का बड़ा फैसला, अगले साल से जारी नहीं होगी माइग्रेशन की हार्डकॉपी, जानें क्यों

CBSE Big Decision : सीबीएसई का बड़ा फैसला। सीबीएसई 2025 से दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी जारी नहीं करेगा। जानें क्या है वजह?

अजमेरSep 07, 2024 / 02:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

CBSE Big Decision Migration Hard Copy will not be issued from Next Year

CBSE Ajmer

CBSE Big Decision : सीबीएसई 2025 से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी जारी नहीं करेगा। इसके स्थान पर डिजिटल कॉपी जारी होगी। विद्यार्थियों की सूची (एलओसी) में परीक्षा शुल्क के साथ माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने वाला शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। सीबीएसई हर साल 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अंकतालिका के साथ माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी जारी करता है। हालांकि पिछले 8-10 साल में अंकतालिका को डिजी लॉकर में भी भेजा जा रहा है लेकिन हार्डकॉपी देना जारी है।

यूजीसी ने दी डिजिटल प्रतियों को मंजूरी

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि यूजीसी सभी संस्थानों को पत्र जारी कर चुका है। इसमें कॉलेज-यूनिवर्सिटी के लिए सीबीएसई और अन्य बोर्ड द्वारा जारी मार्कशीट-प्रमाणपत्रों की डिजिटल प्रतियां स्वीकार करने को कहा गया है। इसलिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी जारी नहीं करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : RPSC का नया फैसला, अब आसानी से पकड़ में आएंगे डमी अभ्यर्थी

बेहद जरूरी होने पर ही जारी की जाएगी हार्ड कॉपी

बोर्ड ने साफ किया है कि कोई तकनीकी दिक्कत अथवा बेहद जरूरी होने पर ही माइग्रेशन की हार्ड कॉपी जारी की जाएगी।

Hindi News / Ajmer / सीबीएसई का बड़ा फैसला, अगले साल से जारी नहीं होगी माइग्रेशन की हार्डकॉपी, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो