शिविर में कोरोना गाइडलाइन्स की सख्ती से पालना की जाएगी। भाटी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है की वे मास्क पहनकर ही डिस्कॉम कार्यालय में आए एवं 2 गज की दूरी बनाने का विशेष ध्यान रखें।
दीपावली तक सबको कनेक्शन हमारी प्रतिबद्धता
प्रबन्ध निदेशक भाटी ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि किसी भी घर में अंधेरा ना रहे। इसी भावना के अनुरूप सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की कोताही ना की जाए। डिस्कॉम के क्षेत्राधीन किसी भी उपभोक्ता का अगर घरेलू कनेक्शन लंबित है तो उसे कैम्प के माध्यम से कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम इस दिवाली सभी लंबित घरेलू कनेक्शनों को जारी कर सभी उपभोक्ताओं के घर रोशन कर दिए जाएंगे।