कोरोना के बाद से बाजार में बिक्री बिल्कुल कम हो गई थी। बिक्री अब धीरे-धीरे बढऩे लगी है। वाहनों की एडवांस बुकिंग भी हो रही है। नवरात्र के पहले दिन भी अच्छी बिक्री हुई है। आगामी दिनों में इसमें ओर बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रोनिक्स आइटम में कम्पनी की ओर से कई ऑफर दिए जा रहे हैं। नवरात्र में एलईडी, फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित कई इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की बिक्री होती है। नवरात्र का पहले दिन का रेस्पांस काफी अच्छा है। आगामी दिनों में इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है।