हाउस टेक्स का डाटा हो रहा डिजिटल e-governance नगर निगम हाउस टेक्स के रिकॉर्ड को डिजिटल कर रहा है। आम जन इसे निर्धारित फीस जमा करवा कर ऑनलाइन देखा जा सकेगा। अब तक 9 लाख पेज डिजिटल किए जा चुके हैं जल्द ही 18 लाख पेज और स्केन किए जाएंगे। नगर निगम ने शहर की सभी प्रोपर्टी के सर्वे का निर्णय लिया है। सभी प्रोपर्टी को नम्बर जारी किए जाएंगे। जीआईएस प्लेटफार्म पर प्रोपर्टी,मास्टर प्लान व खसरों का विवरण देखा जा सकेगा। इस सप्ताह इसके लिए निविदाएं इस सप्ताह जारी होंगी।फाइलों की होगी टै्रकिंगनगर निगम में फाइलों के गायब होने के सिलसिले को रोकने के लिए फाइल ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। फाइलों को स्केन कर इसका डाटा बेस तैयार किया जाएगा। हर फाइल को टैग किया जाएगा। योजना शाखा की सभी फाइलें एडीए पैटर्न पर ऑन लाइन की जाएंगी। नगर निगम जल्द सीएसआर मद में एक निजी बैंक के जरिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट डाटा बेस तैयार करेगा। इस प्रोजेक्ट के जरिए निगम के चल रहे सभी प्रोजेक्ट,डिफेक्ट लाइबिल्टी प्रोजेक्ट,परफॉर्मेंस बैंक गारंटी सहित कहां पर क्या चल रहा है इसका फाइनेंसियल व फिजिकल डाटा तैयार होगा।