अजमेर। गंज क्षेत्र में बुधवार दोपहर छह माह के दुधमुंहे को मोबाइल रिपेयरिंग शॉप के बाहर छोड़कर जाने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मामला गंज थाने पहुंचा तो सीसीटीवी फुटेज में खानाबदोश महिला बच्चे को छोड़कर जाती नजर आई। करीब एक घण्टे बाद महिला खुद ही बच्चे को लेने थाने पहुंच गई। जिसे चाइल्ड हेल्प लाइन संस्थान के पदाधिकारियों के समक्ष पुलिस ने सुपुर्द कर दिया।
थाने लेकर पहुंचे लोग
पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर 3 बजे गंज स्थित मोबाइल रिपेयरिंग शॉप के बाहर 6 माह का बच्चा मिलने से अफरा-तफरी मच गई। दुकान के बाहर मासूम को बिलखता देख क्षेत्रवासी उसे गंज थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन संस्था के सदस्य को सूचना देकर बुलाया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बच्चे को छोड़कर जाने वाली महिला नजर आ गई। पुलिस ने महिला को तलाशा लेकिन करीब एक घंटे बाद वह खुद ही उसे लेने थाने पहुंच गई। सहायक उप निरीक्षक असलम खान ने बताया कि पड़ताल में महिला ने स्वयं को कोटा की बताया। जांच पड़ताल कर उसे बच्चा सुपुर्द कर दिया।
इसलिए छोड़ गई मासूम…
पड़ताल में आया कि महिला खानाबदोश जिन्दगी बसर कर रही है। वह बुधवार दोपहर गंज में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर पहुंची। उसने दुकानदार को रिपेयरिंग के लिए दिया मोबाइल लौटाने की बात कही। मोबाइल फोन नहीं होने की बात पर वह बच्चे को दुकान के बाहर छोड़कर चली गई।