सत्र 2023-24 में यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, शाहपुरा, ब्यावर, केकड़ी, कुचामन.डीडवाना जिले के कॉलेज में यूजी प्रथम वर्ष में सेमेस्टर पद्धति लागू की गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रोतो दत्ता ने बताया कि पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 फरवरी से शुरू होंगी। इनमें 1 लाख 12 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। बीएए बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीएससी होम साइंस, बीएससी नेच्यूरोपैथी एवं यौगिक साइंस, बीएससी फूड. न्यूट्रिशियन व अन्य संकायों की परीक्षाएं होंगी।