निगम की ओएंडएम व विजिलेंस शाखा के अलावा मीटर एंड प्रोटेक्शन शाखा,स्टोर शाखा व प्रोजेक्ट शाखा के अभियंताओं को भी प्रत्येक शनिवार को सतर्कता जांच करने के लिए निर्देशित किया गया। एमडी ने बताया कि इस सप्ताह निगम के 911 इंजीनियरों एवं 50 से ज्यादा लेखा अधिकारियों ने 11 जिलों में 7888 परिसरों की जांच की। निगम ने बिजली चोरों पर कुल 4.05 करोड रूपए का निर्धारण किया गया है। डिस्कॉम की टीम को यह बडी सफ लता मिली है।
भाटी ने बताया कि बिजली चोरी के 1831 मामलें पकड़े जिन पर 3.19 करोड़ रूपयों का निर्धारण किया गया है इसके अतिरिक्त डिस्कॉम ने 1165 जगह विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामलें दर्ज किए जिसमें 88.73 लाख रुपए का निर्धारण किया गया है। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि इस अभियान को तेज किया जाएगा जिससे विद्युत छीजत में कमी करते हुए निगम चालू वित्तीय वर्ष में छीजत को 12.88 प्रतिशत तक लाने एवं 103 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य को हासिल करेगा।