अजमेर

गर्मी से पहले नींबू ने खट्टे किए दांत, विदेशी फलों की मांग बढ़ी

मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच सब्जियों व फलों के भाव भी ऊपर-नीचे हो रहे हैं। गर्मी की दस्तक के साथ विदेशी फलों की मांग भी जोर पकड़ रही है। आने वाले मौसम में नींबू की मांग बढ़ेगी लेकिन नींबू ने अभी से दांत खट्टे करने शुरू कर दिए हैं।

अजमेरMar 27, 2023 / 10:37 am

Santosh Trivedi

अजमेर। मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच सब्जियों व फलों के भाव भी ऊपर-नीचे हो रहे हैं। गर्मी की दस्तक के साथ विदेशी फलों की मांग भी जोर पकड़ रही है। आने वाले मौसम में नींबू की मांग बढ़ेगी लेकिन नींबू ने अभी से दांत खट्टे करने शुरू कर दिए हैं। रविवार को नींबू के भाव 100-120 रुपए प्रति किलोग्राम रहे। वहीं लहसुन, अदरक व तुरई भी 70 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुके हैं। करेला, गोभी, ब्रोकली, कैरी 50 रुपए किलो तक बिक रहे हैं। महाराष्ट्र व गुजरात में बारिश से केले की फसल चौपट होने से केले के भाव 50 रुपए तक जा पहुंचे। व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र से माल की आपूर्ति होने के कारण भाव 50 तक हैं। मांग बढ़ी तो भाव और बढ़ेंगे।

फलों की आवक बढ़ी
मौसम बदलाव के साथ ही इन दिनों शहर में अंगूर, संतरा, तरबूज व खरबूजे भी बाजार में नजर आने लगे हैं। गर्मी की दस्तक के साथ ही ठेलों पर संतरा और अंगूर दिखाई देने लगे हैं। बाजार में संतरा और अंगूर 60 रुपए किलो बिक रहा है। जबकि इससे पहले ये 80 रुपए किलो बिक रहे थे।

यह भी पढ़ें

ई-गेमिंग की लत से दांव पर कॅरियर, अपराध में फंस रहे बच्चे

अंगूर-संतरे से अटे ठेले
नागपुर, कोटा से भी संतरों की आवक जारी है। हरा और काला अंगूर नासिक से आ रहा है। हरा अंगूर 60 से 80 रुपए और काला अंगूर 80 रुपए जबकि लाल अंगूर 350 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इस बार अंगूर की बंपर फसल बताई जा रही है। आने वाले दिनों में इसकी आवक में और बढ़ोतरी होगी। केला 45 से 50 रुपए किलो, सेव 220 रुपए व चीकू 80 रुपए किलो के भाव से बिक रहे हैं।

यह भी पढ़ें

समर शेडयूल शुरू: बरेली और पंतनगर का सीधा जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ाव

विदेशी फ्रूट बने पसंद
फ्रूट विक्रेता जयकिशन ने बताया कि देशी के साथ विदेशी फ्रूट्स की मांग भी बढ़ी है। मंडी में मौसमी बदलाव व मांग बढ़ने से कई फलों के दाम बढ़े हैं। वहीं सब्जी विक्रेता गोविंद सिंह सांखला ने बताया कि सब्जी के भावों में पिछले काफी दिनों से उतार चढ़ाव हो रहे हैं।

Hindi News / Ajmer / गर्मी से पहले नींबू ने खट्टे किए दांत, विदेशी फलों की मांग बढ़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.