scriptख्वाजा गरीब नवाज साहब के उर्स पर बड़ी खबर, कब होगा शुरू, जानिए | Khwaja Garib Nawaz Urs Ajmer Big news know when it will start | Patrika News
अजमेर

ख्वाजा गरीब नवाज साहब के उर्स पर बड़ी खबर, कब होगा शुरू, जानिए

Khwaja Garib Nawaz Urs : विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना 812वां उर्स आठ जनवरी 2024 को झंडे की रस्म के साथ शुरू होगा। उर्स करीब 15 दिन चलेगा। औपचारिक रूप से उर्स की शुरुआत चांद दिखने के साथ 12 या 13 जनवरी को होगी। उसके बाद जन्नती दरवाजा खोला जाएगा और धार्मिक रस्में शुरू होंगी।

अजमेरJan 02, 2024 / 01:07 pm

Sanjay Kumar Srivastava

khwaja_garib_nawaz_urs.jpg

Khwaja Garib Nawaz Ajmer

अजमेर का विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना उर्स 8 जनवरी 2024 को शुरू होगा। यह 812वां उर्स होगा। 8 जनवरी को झंडे की रस्म के साथ यह उर्स शुरू होगा। ख्वाजा साहब का उर्स करीब 15 दिन चलेगा। गौरी परिवार भीलवाड़ा से झंडा लेकर अजमेर पहुंचेगा। जुलूस की शक्ल में झंडे को जरीन की मौजूदगी में बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा। जानकारी के अनुसार औपचारिक रूप से उर्स की शुरुआत चांद दिखने के साथ 12 या 13 जनवरी को होगी। उसके बाद जन्नती दरवाजा खोला जाएगा और धार्मिक रस्में शुरू होंगी। इस मौके पर गुस्ल की रस्म अदा होने के साथ ही महफिल खाने में कव्वाली शुरू हो जाएगी। उर्स में 19 जनवरी को जुम्मे की नमाज होगी। उर्स का समापन कुल की रस्म के साथ होगा। कुल की रस्म के लिए केवड़े और गुलाब जल से दरगाह को धोया जाएगा। फिर एकत्र किया गया केवड़ा सभी को बांटा जाएगा।

अजमेर जिला प्रशासन मुस्तैद

अजमेर जिला प्रशासन अपने स्तर पर व्यवस्थाएं कर रहा है। अजमेर आने वाले जायरीनों के लिए अतिरिक्त ट्रेन और बसें चलाई गईं हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद हैं। अजमेर एटीएस चौकी प्रभारी खान मोहम्मद ने बताया एटीएस टीम संग इमरजेंसी रिस्पॉस टीम ने दरगाह और इसके आस-पास वाले क्षेत्र में व्यवस्थाओं की जांच की।

यह भी पढ़ें – Happy New Year 2024 : नए साल का पहला महीना है बेहद खास, जनवरी का हर दिन है विशेष जानें

यह भी पढ़ें – पौष मास आज से शुरू, जानें इस माह में कौन-कौन से व्रत-त्योहार पड़ेंगे

Hindi News / Ajmer / ख्वाजा गरीब नवाज साहब के उर्स पर बड़ी खबर, कब होगा शुरू, जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो