
Kekri Assembly Result: केकड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम के जीत के बाद खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने देवली-नसीराबाद फोरलेन का निर्माण नहीं होने तक जूते-चप्पल नहीं पहनने का संकल्प लेते हुए तुरंत जूते खोल दिए। गौतम मतगणना स्थल से समर्थकों के साथ नंगे पैर ही रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि गौतम ने कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को पराजित किया। आपको बता दें कि इस चुनाव में शत्रुघ्न गौतम को कुल 99671 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा को 92129 मत मिले। गौतम ने ये चुनाव कुल 7542 वोटों से जीता।
आपको बता दें कि अजमेर संभाग की कुल 29 विधानसभा सीटों में से इस बार भाजपा 19 सीटों पर जीती। कांग्रेस को 7 सीट, एक पर आरएलपी तो दो पर निर्दलीय चुनाव जीत पाए। जबकि 2018 के चुनाव में भाजपा-कांग्रेस को 13-13 सीटें तो आरएलपी को दो पर जीत मिली थी। मात्र एक निर्दलीय प्रत्याशी जीत पाया। अजमेर के सांसद और किशनगढ़ से प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को परंपरागत वोट भी नहीं मिल पाए।
जाट मतों का कांग्रेस की तरफ ध्रुवीकरण एवं सांसद होते हुए विधायक का चुनाव लड़ने से अंदरुनी विरोध के चलते वे चुनाव हार गए। केकड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भितरघात की चपेट में आ गए। कांग्रेस सरकार के संकट के समय रघु शर्मा के पायलट से दूरी बनाने के कारण गुर्जर मतदाताओं का पूरा साथ नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- rajasthan election : राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के साथ निकलकर आए ये 10 बड़े फैक्ट
Published on:
04 Dec 2023 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
