script‘जेको चवंदो झूलेलाल तहिंजा थींदा बेड़ा पार…’ | Jeko Chavando Jhulelal Tahinja Thinda Beda Par | Patrika News
अजमेर

‘जेको चवंदो झूलेलाल तहिंजा थींदा बेड़ा पार…’

चेटीचंड पर निकाला जुलूस : शहर में साकार हुई सिंधी संस्कृति, जीवंत झांकियों ने मनमोहा, तीन दिवसीय महोत्सव का समापन
शहर में बुधवार को चेटीचंड के मौके पर प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला गया। जुलूस में करीब 56 झांकियां शामिल हुईं। झांकियों में झूलेलाल की शिक्षाओं व उनके जीवन चरित्र से जुड़ा धार्मिक संदेश दिया।

अजमेरApr 11, 2024 / 12:05 am

Dilip

‘जेको चवंदो झूलेलाल तहिंजा थींदा बेड़ा पार...’

‘जेको चवंदो झूलेलाल तहिंजा थींदा बेड़ा पार…’

शहर में बुधवार को चेटीचंड के मौके पर प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला गया। जुलूस में करीब 56 झांकियां शामिल हुईं। झांकियों में झूलेलाल की शिक्षाओं व उनके जीवन चरित्र से जुड़ा धार्मिक संदेश दिया। देशभक्ति व सांस्कृतिक शिक्षा से ओत-प्रोत झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। करीब आठ घंटे निकाले गए जुलूस का समापन रात्रि में देहली गेट पर हुआ। इसके साथ ही सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल के अवतरण दिवस (चेटीचण्ड) के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय मेले का समापन हुआ।
पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव व चेटीचण्ड मेला कमेटी संयोजक जयकिशन पारवानी ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज गत दिनों मुख्य संरक्षक वासुदेव देवनानी, प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में 101 फीट ऊंचे शिखर पर ध्वजारोहण से किया गया।धार्मिक संस्कार आयोजित
मेला कमेटी अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी ने बताया कि बुधवार सुबह आरती के बाद मंदिर परिसर में पलांद छुड़वाना, मुण्डन संस्कार व यज्ञोपवीत संस्कार आदि कार्यक्रम हुए। इसके बाद 11 बजे प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में सीमा पमनानी, कमला हरपलानी, दादी जसी, सीमा लालवानी, नीतू कलवानी, किरण तीर्थानी, विद्या तेजवानी, योगिता आसनानी आदि ने भजन कीर्तन पंजडे झूलेलाल की स्तुति आराधना की। इसके बाद बहराणा साहब की स्थापना कर पंज महाज्योत प्रज्ज्वलित कर आरती की गई।झांकी कमेटी के राजकुमार हरिरामानी ने बताया कि संत महात्माओं व समाज के लोगों के साथ झूलेलाल साहब का नगर भ्रमण 56 झांकियों के साथ जुलूस से हुआ।
यह झूलेलाल धाम से देहली गेट, गंज, फव्वारा सर्कल, टेलीफोन एक्सचेंज, आगरा गेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार, जीपीओ, गांधी बाजार, मदार गेट, क्लॉक टावर, शिवाजी पार्क, पड़ाव, संत कंवरराम धर्मशाला, केसरगंज चक्कर, रावण की बगीची, तिलक नगर, आशागंज, चांदबावड़ी, सीता गोशाला तिराहा, राजेंद्र स्कूल, मयाणी अस्पताल, सिंधुवाड़ी, सुखाड़ियानगर, नानक का बेड़ा, हालाणी दरबार, हेमू कालानी चौक, प्लाजा, कवण्ड्सपुरा, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमंडी, गंज स्थित गुरुद्वारा पर समापन हुआ।बाजारों की सजावट
नगर शृंगार कमेटी के पारस लौंगानी ने बताया कि जुलूस के स्वागत के लिए बाजारों को सजाया गया। जुलूस मार्ग में सुखों, सेसा, आइसक्रीम, शीतलपेय, फल, मिठाई आदि का वितरण किया गया।150 कार्यकर्ताओं ने संभाली व्यवस्थाएं
अनुशासन कमेटी के तुलसी सोनी, निरंजन शर्मा, दीपेंद्र लालवानी के नेतृत्व में 150 कार्यकर्ता जुलूस के साथ अनुशासन बनाए रखने में जुटे रहे।भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आज

मेेला सह संयोजक महेश सावलानी ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1 बजे आम भंडारे की प्रसादी भण्डारा कमेटी के ताराचंद लालवानी की देखरेख में होगी। शाम 8 बजे दिल्ली से आए प्रसिद्ध कलाकार बाबू भाई व गायक दीपक केवलरामानी की टीम के रंगारंग धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सिंधी भगत के कार्यक्रम के बाद पल्लव अरदास डोडो चटनी के प्रसाद व छेज के साथ मेले का औपचारिक समापन होगा।

Hindi News/ Ajmer / ‘जेको चवंदो झूलेलाल तहिंजा थींदा बेड़ा पार…’

ट्रेंडिंग वीडियो