script.वारदात-दर-वारदात, पुलिस बता रही घर की बात | Incident-by-incident, police are telling about the house | Patrika News
अजमेर

.वारदात-दर-वारदात, पुलिस बता रही घर की बात

फिर सक्रिय पूर्व दस्यु जगन गुर्जर गिरोह, पूर्व दस्यु जगन ने फिर फैलाया डांग में खौफ, एक रात में तीन स्थानों पर फायरिंग व मारपीट की वारदात, बाड़ी में महिला से मारपीट, गांव इब्राहिमपुर में फायरिंग और सोने की गुर्जा में फायरिंग व मारपीट की वारदात को दिया अंजाम

अजमेरJul 08, 2021 / 01:12 am

Dilip

.वारदात-दर-वारदात, पुलिस बता रही घर की बात

.वारदात-दर-वारदात, पुलिस बता रही घर की बात

धौलपुर. पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने मंगलवार की रात बाड़ी क्षेत्र में तीन स्थानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग व मारपीट की वारदात को अंजाम देते हुए दशहत फैला दी। बाड़ी कस्बे में वारादात के बाद पूर्व दस्यु जगन घायलावस्था में पुलिस थाने भी पहुंचा, लेकिन पुलिस ने मामला घरेलू होने की बात कह कर उसे टरका दिया।
थाने से निकलने के बाद पूर्व दस्यु ने अपने गिरोह के साथ गांव इब्राहिमपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया, यहां से करीब ३० किलोमीटर दूर स्थित गांव सोने की गुर्जा में ग्रामीण व महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट की। इस दौरान पूर्व दस्यु की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने से ग्रामीण घरों को छोड़कर खेतों में छुप गए। हालांकि पूर्व दस्यु की तीनों वारदातों को लेकर पुलिस किसी भी प्रकार की फायरिंग की घटना को लेकर इंकार करती रही। जबकि ग्रामीणों ने कारतूस के खाली खोखे व मारपीट के निशान दिखा कर घटनाक्रम की पुष्टि की। जिले के पुलिस अधिकारी जानकारी देने में टालमटोल करते रहे। हुआ यूं कि मंगलवार रात जगन की प्रेमिका पूर्व दस्यु सुंदरी कोमेश गुर्जर के भाई रवि गुर्जर को पकडऩे के लिए पुलिस ने बाड़ी स्थित एक मकान पर दबिश दी। यहां रवि के नहीं मिलने के बाद पुलिस बैरंग लौट आई।
घर पर मौजूद रवि की मां अतरबाई व पत्नी कृष्णा ने पूर्व दस्यु जगन को फोन कर पुलिस भेजने का आरोप लगाया। फोन करने के कुछ समय बाद पूर्व दस्यु जगन बनियान व साफी पहन कर गाड़ी से अपने पुत्र आसाराम, एक अन्य प्रेमिका के भाई जग्गा गुर्जर के साथ बाड़ी पहुंच गया। यहां उसका अतरबाई व ममता से कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। अतरबाई ने जगन के सिर पर पत्थर मार कर घायल कर दिया। इस पर जगन ने ममता से मारपीट कर दी और फायरिंग कर भाग निकला। इसके बाद जगन घायलाावस्था में बाड़ी सदर थाने पर पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। थाने पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मामला घरेलू होने की बात कहते हुए रवाना कर दिया।
जगन की मारपीट से घायल कृष्णा देवी को इलाज के लिए धौलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। सदर थाना पुलिस ने जब पूर्व दस्यु जगन को थाने से घायलावस्था में टरका दिया, तो वह शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी प्रेमिका की मां अतरबाई के पीहर गांव इब्राहिमपुर पहुंच गया। यहां अतरकौर के भाईयों के घरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए गाली गलौच की। लेकिन काफी समय बाद भी गांव में किसी भी व्यक्ति के बाहर नहीं आने पर जगन अपने गिरोह के साथ यहां से रवाना होकर अतरबाई की पुत्रवधू कृष्णा के पीहर गांव सोने की गुर्जा पहुंच गया। रात करीब डेढ़ बजे एक घर के बाहर छप्पर में सो रहे पूर्व सरपंच के पुत्र सज्जन सिंह पर ताबड़तोड़ लाठियों से हमला करना शुरू कर दिया। यहां से जान बचाकर जब सज्जन सिंह गांव के अंदर भागा तो इस दौरान जगन ने फायरिंग करना शुरू कर दिया और पीछा कर गांव के एक घर के बाहर से सज्जन को पकड़कर मारपीट करना शुरू कर दी। इस दौरान बचाव में आई महिलाओं व बच्चियों से भी पूर्व दस्यु ने मारपीट की।
गांव को खाली कर भागे लोग …
गांव सोने की गुर्जा में पूर्व दस्यु की फायरिंग की वारदात के बाद गांव में रहने वाले लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर दूर जाकर खेतों में जाकर छुप गए। करीब आधा घंटे तक चले घटनाक्रम के बाद जगन अपने साथियों के साथ गाड़ी से रवाना हो गया। इस दौरान उसके साथ उसका पुत्र आसाराम व एक अन्य प्रेमिका का भाई जग्गा व गाड़ी चालक मौजूद होने की बात सामने आ रही
इनका कहना….
पीडि़तों की शिकायत पर मामले दर्ज कर लिए गए है। आरोपी पूर्व दस्यु व उसके साथियों को पकडऩे के प्रयास किए जा रहे है। आरोपी का मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है।
बचन सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, धौलपुर

Hindi News / Ajmer / .वारदात-दर-वारदात, पुलिस बता रही घर की बात

ट्रेंडिंग वीडियो